Book Title: Jinabhashita 2001 07 08 Author(s): Ratanchand Jain Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra View full book textPage 3
________________ विशेष समाचार मेनका गांधी से मुलाकात कर उनके आदेश | कि उन्हें भी अन्य जीवों की भाँति कष्ट होता पर अमल करने पर सहमति जता दी है। | है। साँप की खाल के बैग, जूते अथवा जैकेट चमड़े की चाबुक - सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रा- | के लिए जीवित ही उनकी खाल खींच ली इस्तेमाल करने से रोका लय के सूत्रों के मुताबिक दो प्रकार के हल्के जाती है। इस पीड़ा से वे कुछ घण्टों से लेकर चाबुकों का इस्तेमाल करने को कहा गया है। एक-दो दिन तक तड़पते रहते हैं, जब तक ___ अब घुड़दौड़ के पेशे में लगे लोगों पर घुड़सवार को इन्हीं दोनों में से किसी एक का उनकी मौत नहीं हो जाती। पशुप्रेमी मेनका गाँधी की गाज गिरने वाली इस्तेमाल करना होगा। गौरतलब है कि जीव- खाल प्राप्त करने के लिये घड़ियालों है। मेनका गाँधी ने घुड़सवारों द्वारा इस्तेमाल जन्तु प्रेमी मेनका गाँधी पहले घुड़दौड़ में की 'खेती' की जाती है। घड़ियालों को छोटेकिये जाने वाले चमड़े के चाबुक के इस्तेमाल चाबुकों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध छोटे पिंजड़ों में रखा जाता है जो मांस, मल पर रोक लगा दी है। मेनका गांधी का तर्क है लगाने पर विचार किया था, लेकिन बाद में और सड़ते पानी की बदबू से गंधाते रहते हैं। कि घोड़े को तेज दौड़ाने के लिय चमड़े के घुड़दौड़ अधिकरियों के हल्के चाबुकों का | प्राकृतिक रूप से घड़ियाल 60 साल तक चाबुक मार कर इस निरीह प्राणी पर अत्याचार प्रयोग करने के कहने पर उन्होंने अपना इरादा जीवित रह सकते हैं परन्तु इन फार्मों में उन्हें किया जाता है। गाँधी ने इस पारंपरिक चाबुक बदल दिया। मुंबई में घुड़सवारी चैंपियन पेसी चौथे जन्मदिन से पूर्व ही नृशंसता पूर्वक मार के स्थान पर कुछ हल्के फाइबर के चाबुकों श्रॉफ ने कहा कि बिना चमड़े के चाबुक का दिया जाता है। इन्हें मारने के लिये हथौड़ों से के इस्तेमाल करने को कहा है। मेनका गाँधी इस्तेमाल किये घोड़े पर कैसे नियंत्रण रखा कूटा जाता है और कभी-कभी तो दो घण्टे की के इस कदम से हार्स रेसिंग से जुड़े लोगों जा सकता है? सदियों से घोड़े को काबू करने यातना सहने के बाद भी उनके प्राण नहीं में हड़कम्प मच गया है। के लिये चमड़े के नाजुक चाबुक का घोड़े पर निकलते। साँपों और छिपकलियों की खाल जीव जन्तु के संरक्षण में लगी केन्द्रीय कुछ भी असर नहीं होगा। घुड़सवार संघ के जीवित अवस्था में खींच लीजाती है। इसके सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मेनका ध्यक्ष सिनक्लेर मार्शल ने कहा कि हम नाजुक पीछे विश्वास यह है कि जीवित अवस्था में गाँधी ने घुड़दौड़ को पशु प्रदर्शन अधिनियम कोड़े का प्रयोग नहीं करने की मांग पर अड़े खींची गयी खाल अधिक मुलायम रहती है। के तहत लाकर घोड़ों के साथ सहानुभूति रहेंगे। इस आदेश को मानने से घुड़दौड़ का जेना का सुझाव है कि जिन लोगों को पूर्वक व्यवहार करने का आदेश दिया है। रोमांच खत्म हो जाएगा और घोड़ा हमारे पशुओं की खाल से बने वस्त्र पसंद हैं उन्हें मेनका गांधी का कहना है कि पारंपरिक हिसाब से नहीं हम घोड़े के हिसाब से दौड़ेंगे। कृत्रिम रूप से बनाये गये खाल के वस्त्र और चाबुकों के इस्तेमाल से घोड़े को बहुत पीड़ा 'अमर उजाला' 25 जून 2001 से साभार | चीजें खरीदनी चाहिए. प्लेदर इनमें से एक पहुँचती है, जो कि एक बेजुबान प्राणी पर है। रोहित बल, मार्क बावर, टॉड ओल्डहैम अत्याचार है। गाँधी ने इसके स्थान पर विषधर के लिए और स्टैला मैककार्टिनी जैसे दिग्गज डिजावैज्ञानिक तौर पर परीक्षण किए गए हवा को यनर कभी भी पशुओं की खालों का प्रयोग सोखने वाले गद्देदार चाबुक इस्तेमाल करने विज्ञापन नहीं करते। रिनाल्डी डिजायन जैसे फैशन का आदेश दिया है ताकि घोड़ों को चोट न अंग्रेजी टीवी धारावाहिक बेवॉच में | बुटिक में ग्राहकों को कृत्रिम अजगर, पहुंचे। दर्शकों को मुग्ध करने वाली अभिनेत्री जेना छिपकली और मगरमच्छ की खालों से बने मेनका गाँधी के इस आदेश ने ली नेलिन अब एक नयी भूमिका में नजर आ हैण्ड बैग, बैल्ट और जूते मिल सकते हैं। घुड़सवारों को परेशानी में डाल दिया है। रही हैं। वन्य जन्तुओं की हत्या कर चलाये "यह साँप का वर्ष है" जेना कहती है, घुड़सवारों का कहना है कि हल्के चाबुकों के जा रहे अवैध व्यापार के विरुद्ध पेटा के "इसलिए यह उन्हें जीवित रहने का अधिकार इस्तेमाल से घोड़ों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अभियान में शरीक जेना ने इसके पहले देकर मनायें।" घुड़सवारी के पेशे से जुड़े लोगों ने अरबों विज्ञापन में सनसनीखेज भूमिका निभाकर ___ 'दैनिक जागरण' 17 जून 2001 से साभार रुपये के इस खेल को जीवित बनाए रखने दर्शकों के होश उड़ा दिए हैं। पेटा द्वारा जारी के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया है। किये गये विज्ञापन में जेना एक साँप के रूप भारतीय घुड़सवार संघ ने मुम्बई की एक में नजर आयी हैं। निर्वस्त्र शरीर पर साँप का अदालत में इस आदेश के खिलाफ स्थग- पैटर्न उभारने के लिए जेना को मेकअप में पशु प्रेम नादेश भी प्राप्त कर लिया है। लेकिन घुड़दौड़ सात घण्टे देने पड़े। मुम्बई। फिल्मी सितारों में पशुओं के से जुड़े अधिकारियों ने बिना किसी विवाद में जेना का कहना है कि यदि आपको साँप प्रति प्रेम जागा है। हेमा मालिनी, मनीषा पड़े हल्के फाइबर के चाबुकों के इस्तेमाल का और घड़ियाल खूबसूरत और मासूम नहीं | कोईराला, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ आदि मन बना लिया है। इसी हफ्ते विभिन्न रेसिंग लगते तो कम से कम यह तो याद रखिये | लगभग दर्जन भर सितारों ने 'पेटा' नामक क्लबों के घुड़दौड़ अधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री । -जुलाई-अगस्त 2001 जिनभाषित 1 फिल्मी सितारों में जगा Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 ... 48