Book Title: Jain Dharm Ki Kahaniya Part 16
Author(s): Rameshchandra Jain
Publisher: Akhil Bharatiya Jain Yuva Federation

View full book text
Previous | Next

Page 64
________________ जैनधर्म की कहानियाँ भाग-16/62 रामचंद्र - अवश्यमेव कहो बंधु ! कहो हम भी उसे सहर्ष मानेंगे। भरत - वह यह कि राज्य तुम्हारा है, तुम्हारा ही रहेगा। मेरे पास वह केवल धरोहर के रूप में सुरक्षित रहेगा। जो कि तुम्हारे आगमन पर तुम्हें सौंप मैं निद्वंद्व हो आत्मसाम्राज्य में विचरूँगा। रामचंद्र-धन्य है भरत देखा माँ, मँझली माँ के प्रतिबिम्ब को। कितना सरल, कितना स्वच्छ निर्मल प्रतिभावान व्यक्तित्व ! कौशल्या- मुझे तुम सब पर गर्व है। भगिनी कैकेयी ! तुमने भरत सा महान पुत्र प्रसव कर अपनी कोख को सार्थक कर लिया। कैकेयी - जीजी ! मैं लज्जित हूँ अपने कृत्य पर। तुमने सचमुच ही विलक्षण क्षमा धारण कर वसुन्धरा सी महान क्षमता का परिचय दिया है। राम उसी का प्रतिबिम्ब है। लक्ष्मण - मेरे विचार में तो सबने जो खोया है; उससे कहीं अधिक अमूल्य दुर्लभ को पा भी लिया है। (इसी समय संवाद पाकर सीता, महारानी सुमित्रा शत्रुघ्न आदि परिजन एकत्रित हो जाते हैं।) भरत - यही बात है बंधु ! अपूर्व आनन्द हाथ आया है। रामचंद्र - (माता-पिता के चरण छूते हैं) आशीर्वाद दें तात् ! मात ! प्रस्थान की आज्ञा दें। (सबकी आँखें जलमग्न हो जाती हैं। लक्ष्मण और सीता भी माता-पिता के चरण छूते हैं। राम के चरण स्पर्श को भरत झुकते हैं, राम भरत को गले लगा लेते हैं। तत्पश्चात् राम, लक्ष्मण की ओर मुड़ते हैं।) लक्ष्मण - प्रिय बंधु ! मैं तो आपके साथ हूँ। रामचंद्र - कहाँ ? लक्ष्मण मैं वन जा रहा हूँ। तुम यहीं रहो। लक्ष्मण-क्या आप अकेले ही अकेले आनन्द के साम्राज्य का उपभोग करेंगे?

Loading...

Page Navigation
1 ... 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84