Book Title: Bhudhar Bhajan Saurabh
Author(s): Tarachand Jain
Publisher: Jain Vidyasansthan Rajasthan

View full book text
Previous | Next

Page 113
________________ (७४) राग भैरवी गाफिल हुवा कहाँ तू डोले, दिन जाते तेरे भरती में। चोकस करत रहत है नाहीं, ज्यो अंजुलि जल झरती में। तैसे तेरी आयु घटत है, बचै न बिरिया मरती में ॥१॥ कंठ दबै तब नाहिं बनेगो, काज बनाले सरती में। फिर पछताये कुछ नहिं होवै, कूप खुदै नहीं जरती में॥२॥ मानुष भव तेरा श्रावक कुल, यह कठिन मिला इस धरती में। 'भूधर' भवदधि चढ़ नर उतरो, समकित नवका तरती में ।।३॥ हे मानव! त बेसुध होकर कहाँ भटक रहा है? तेरी आय के दिन बीतते जाते हैं, चुकते जाते हैं। जैसे अंगुलि में भरा जल यल करने पर भी छिद्रों में से झरता जाता है, ठहरता नहीं है वैसे तेरी आयु भी घटती जाती है और चुक जाती है तो मरण समय आ जाता है, ऐसा विचारकर तू सावधान क्यों नहीं होता! जब मृत्यु समीप आयेगी तब तू कुछ भी नहीं कर सकेगा। इसलिए समय रहते चेत, अपना कार्य सिद्ध कर । जब आग लग जाय, उस समय कुआँ खोदने से प्रयोजन नहीं सधता। उस समय पछताने से कुछ नहीं बनता। भूधरदास कहते हैं कि इस पृथ्वी पर, इस कर्मभूमि में तुझे यह दुर्लभ मनुष्यभव और उत्तम श्रावक कुल की प्राप्ति हुई है, अतः सम्यक्त्वरूपी नौका में बैठकर इस संसार-सागर से पार उतरने का यह ही सुअवसर है। नवका = नौका। १०२ भूधर भजन सौरभ

Loading...

Page Navigation
1 ... 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133