Book Title: Aptapariksha
Author(s): Vidyanandacharya, Darbarilal Kothiya
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 447
________________ ३३४ आप्तपरीक्षा - स्वोपज्ञटीका [ कारिका ११६ मत इति सर्वेषामास्तिकानां मोक्षस्वरूपे विवादाभावं दर्शयति तेषामात्मस्वरूपे कर्मस्वरूपे च विवादात् । स च प्रागेव निरस्तः, अनन्तज्ञानादिचतुष्टयस्य सिद्धत्वस्य चात्मनः स्वरूपस्य प्रमाणप्रसिद्धत्वात् । न ह्यचेतनत्वमात्मनः स्वरूपम्, तस्य ज्ञानसमवायित्वविरोधात्, आकाशादिवत्' । तत्कारणादृष्टविशेषासम्भवाच्च तद्वत्, तस्यान्तःकरणसंयोगस्यापि दुर्घटत्वात् । प्रतीयते च ज्ञानमात्मनि ततस्तस्य नाचेतन्यं स्वरूपम् । ३०४. ज्ञानस्य चैतन्यस्यानित्यत्वात्कथमात्मनो नित्यस्य तत्स्वरूपम् ? इति चेत्; न; अनन्तस्य ज्ञानस्यानादेश्चानित्यत्वैकान्ताभावात् । ज्ञानस्य नित्यत्वे न कदाचिदज्ञानमात्मनः स्यादिति चेत्; न; तदावरणोदये तदविरोधात् । एतेन समस्तवस्तुविषयज्ञानप्रसङ्गोऽपि विनिवारितः, ' 'सर्वसद्वादिनां मतः' पदका प्रयोग है उससे सभी आस्तिकोंका मोक्षके स्वरूप विषय में विवादाभाव प्रदर्शित किया गया है अर्थात् मोक्षके उक्त स्वरूप में सभी आस्तिकों को अविवाद है - वे उसे मानते हैं । केवल आत्माके स्वरूप और कर्मके स्वरूप में उन्हें विवाद है किन्तु वह पहले ही निराकृत हो चुका है क्योंकि प्रमाणसे अनन्तज्ञानादिचतुष्टय और सिद्धत्व आत्माका स्वरूप प्रसिद्ध होता है । प्रकट है कि अचेतनता ( जडता ) आत्माका स्वरूप नहीं है, अन्यथा आत्माके ज्ञानका समवाय नहीं बन सकेगा, जैसे आकाशादिक में वह नहीं बनता है । और ज्ञानका कारणभूत अदृष्टविशेष भी आकाशादिकी तरह उस जड आत्मा) के सम्भव नहीं है । तथा अन्तःकरणसंयोग भी उसके दुर्घट है । और आत्मामें ज्ञान प्रतीत होता है । अतः आत्मा का अचेतनता स्वरूप नहीं है । ९ ३०४. शंका - चैतन्यरूप ज्ञान अनित्य है और इसलिये वह नित्य - आत्माका स्वरूप कैसे बन सकता है ? समाधान- नहीं, क्योंकि ज्ञान अनन्त और अनादि है, इसलिये वह • सर्वथा अनित्य नहीं है - नित्य भी है । शंका- यदि ज्ञान नित्य है तो आत्माके कभी अज्ञान नहीं होना चाहिये ? समाधान- नहीं, क्योंकि ज्ञानावरणकर्मका उदय होनेपर अज्ञानके होने में कोई विरोध नहीं है । इस कथनसे समस्त पदार्थोंके ज्ञानका प्रसङ्ग 1. मुक 'आकाशादि' । 2. व 'दज्ञतात्मनः । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476