________________
अणुव्रत आन्दोलन ( ग्यारह सूत्री कार्यक्रम )
१ -- संकल्पपूर्वक हत्या न करना, आग न लगाना, जनताके जीवनके लिए आवश्यक साधनोंको सामूहिक अनिष्टकी भावनाओंसे नष्ट
न करना ।
(क-धन चुरानेके लिए, डाका डालनेके लिए, अधिकार या सत्ता छिनने के लिए, राजनैतिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वार्थकी पूर्ति के लिए, साम्प्रदायिक विद्वेष तथा प्रतिशोधके लिए जो हिंसाकी जाये वह संकल्पपूर्वक हिंसा है | )
( ख — यक्तिगत, समाज तथा राष्ट्रकी सुरक्षा और अत्याचारका प्रतीकार करनेके लिए होनेवाली हत्याका इसमें समावेश नहीं होता है ।) २ -- चोरी के उद्देश्यसे दूसरे की चीज न उठाना और न डाका
डालना ।
३ - जुआ न खेलना ।
४ - रुपये खोलकर कन्या, पुत्र आदिका वैबाहिक सम्बन्ध न
करना ।
५-- मांस न खाना, मद्य न पीना ।
६ - धुम्रपान न करना ।
७ - वेश्या व पर- स्त्री गमन न करना ।
८ - प्रतिमास कमसे कम तेरह दिन ब्रह्मचर्य पालन करना ।
६ - क्रय-विक्रयमें झूठा तोल-माप न करना ।
१० - किसी चीज में मिलावट कर या नकलीको असली बताकर
न बेचना । ( मिलावट जैसे- दूधमें पानी, घी में वेजीटेवल घी और मैं सिंगराज | नकलीको असली जैसे कलचर मोतीको असली बताना ) ।
११ - घोट ( मत ) व साक्षी देनेके लिए रुपये न लेना ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com