Book Title: Aise Jiye
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ लगे बुहारी अन्तर्-घर में मन के विकारों का त्याग करने वाले जीवन में स्वर्ग जैसा सुख पा लेते हैं । मनुष्य घर में निवास करता है, पर यह प्रतीक कितना सटीक है कि मनुष्य का जीवन स्वयं अपने आप में घर ही है । जैसे घर में रहने वाले को घर की साफ-सफाई भी करनी होती है और उसका शृंगार भी । जीवन के आँगन में भी धूल-धूसर जमा हुआ है । जीवन को सुन्दर और जीने लायक बनाने के लिए उस जमी पड़ी धूलि को, कचरे और तिनकों को हटाना होगा, बुहारी लगानी होगी, सफाई करनी होगी । तभी वह घर आनन्दपूर्वक रहने और जीने लायक बन सकेगा । जीवन का रूपान्तरण आपने कभी किसी माली को पौधों की निराई-गुड़ाई करते देखा होगा । कोई पौधा केवल पानी देने से नहीं फलता, उसकी काँट-छाँट भी करनी पड़ती है; पौधे में जो कमी आ चुकी है उसे तोड़ना और उखाड़ना पड़ता है । जीवन में आई त्रुटियों को भी तो हटाना जरूरी है, ताकि हृदय - मस्तिष्क और चेतना के पौधे ठीक से फल-फूल सके । पौधे के लिए जरूरी है कि वह हर तूफानी थपेड़ें को सहने में समर्थ हो । ऐसे ही मनुष्य को भी उस सुख-शांति और आनंदमय जीवन का मालिक होना चाहिए, जिसे मानवीय मन के विकार और दुःख विचलित और बाधित न कर सकें । लगे बुहारी अन्तर्-घर में Jain Educationa International For Personal and Private Use Only ४९ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122