Book Title: Agam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra
Author(s): Saubhagyamal Maharaj
Publisher: Sthanakvasi Jain Conference

View full book text
Previous | Next

Page 219
________________ रतिवाक्य चूलिका .: १७२ [१४] गृहस्थों के कामभोग निकृष्ट ( अत्यन्त निशकोटिके) हैं । [१२] और हे आत्मन् ! संसार के याचन्मात्र प्राणि पुण्य एवं पाप से घिरे हुए हैं । [१६] और यह जीवन देखो, कितना क्षणभंगुर है ! दर्भकी नौक पर स्थित श्रोस के जलबिंदु के समान यह जीवन प्रति चंचल एवं क्षणिक है । टिप्पणी-ऐसे विनश्वर जीवन के लिये अविनश्वर धर्म को क्यों छोट देना चाहिये । 1 [१७] अरे रे ! सचमुच ही मैंने पूर्वकालमें बहुत पाप किया होगा ! टिप्पणी-यदि पापका उदय न होता तो संयम जैसी पवित्र वस्तु से मुझे विरक्ति क्यों होती ? पापकर्म ही उस शुभवस्तु का संयोग नहीं रहने देते । [१८] और गृहस्थ होकर तो मैं और भी दुश्चारित्र्यजन्य पापकर्मों से घिर जाऊंगा, फिर उनसे मुक्ति कभी मिलेगी ही नहीं । इन दुःसह्य पूर्वकर्मों को समभाव से सहलेने और तपश्चर्या द्वारा ही खपाया जा सकता है ( और यह मौका मुझे संयमी अवस्थामें ही प्राप्य है, अन्यत्र नहीं ) • टिप्पणी - इनं १८ उपदेशों पर पुनः २ विचार और गहरा मनन करने से संयम से विरक्त मन पुनः संयम की तरफ आकृष्ट होगा और वह उसमें स्थिर हो जायगा । अब श्लोक कहते हैं [1] जब कोई श्रनार्य पुरुष केवल भोग की इच्छा से अपने चिर संचित चारित्र धर्म को छोड़ देता है तब वह भोगासक्त अज्ञानी अपने भविष्य का जरा भी विचार नहीं करता । १३ · "

Loading...

Page Navigation
1 ... 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237