Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 210
________________ १०. जिस भिक्षु के ऐसा भाव होता है - मैं अन्य भिक्षुत्रों को अशन, पान, खाद्य ,या स्वाद्य लाकर नहीं दूंगा, परन्तु लाया हुआ उपभोग करूंगा। ६१. जिस भिक्षु के ऐसा भाव होता है - मैं अन्य भिक्षुओं को अशन, पान, खाद्य या स्वाध लाकर न दूंगा और न लाया हुआ उपभोग करूंगा। ६२. मैं यथारिक्त/अवशिष्ट यथा-एपणीय, यथा-परिगृहीत अशन, पान, खाद्य, स्वाद्य से अभिकांक्षित सावमिक का द्वारा किये जाने वाले वैयावृत्य करूंगा। ६३. मैं भी यथारिक्त, यथा-एपणीय, यथा-परिगृहीत, अशन, पान, खाद्य या स्वाद्य से अमिकांक्षित सार्मिक द्वारा किये जाने वाले वैयावृत्य को स्वीकार करूंगा। ६४. लघुता का आगमन होने पर वह तप-समन्नागत होता है । ६५. भगवान् ने जैसा प्रवेदित किया है, उसे उसी रूप में जानकर सब प्रकार से सम्पूर्ण रूप से समत्व का ही पालन करे। ६६. जिस भिक्षु के ऐसा भाव होता है - मैं इस समय इस शरीर को अनुपूर्वक परिवहन करने में ग्लान/असमर्थ हूँ। वह क्रमशः आहार का संवर्तन/संक्षेप करे । क्रमश: पाहार का संवर्तन कर, कपायों को प्रतनु/कृश कर समाधि में काष्ठ-फलकवत् निश्चल चने । ६७. संयम उद्यत भिक्षु अभिनिवृत्त वने । विमोक्ष २०१

Loading...

Page Navigation
1 ... 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238