Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 216
________________ ११५. मुनि इन्द्रियों से ग्लानि करता हुआ समित होकर स्थित रहे । इस प्रकार जो अचल और समाहित है, वह अगा / अनिन्द्य है । ११६. ग्रभिक्रम, प्रतिक्रम, संकुचन, प्रसारण, शरीर-साधारणीकरण की स्थिति में अचेतन / समाविस्थ रहे । ११७. परिक्लान्त होने पर पराक्रम करे अथवा यथामुद्रा में स्थित रहे । स्थित रहने से परिक्लान्त होने पर अन्त में बैठ जाए । ११८. समाधि मरण में आसीन साधक इन्द्रियों का समीकरण करे । कोलावास / पीठासन को वितथ्य समझकर ग्रन्य स्थिति की एपणा करे । ११६. जिससे वज्र / कठोर भाव उत्पन्न हो, उसका अवलम्बन न लें। उससे अपना उत्कर्ष करे | सभी स्पर्शो को सहन करे । १२०. यह [समाधिमरण] उत्तमतर है । जो साधक इस प्रकार अनुपालन करता हैं, वह सम्पूर्ण गात्र के निरोध होने पर भी स्थान से भटकता नहीं है १२१ पूर्व स्थान का ग्रहण किये रहना ही उत्तम धर्म हैं । श्रचिर / स्थान का प्रतिलेख कर माहन - पुरुष स्थित रहे ! १२२. चित्त को स्वीकार कर स्वयं को वहाँ स्थापित करे । सर्वशः काया का विसर्जन (कायोत्सर्ग) कर दे । परीपह है, किन्तु यह शरीर मेरा नहीं है । १२३ परिपह और उपसर्ग जीवन पर्यन्त हैं । यह जानकर संवृत बने । देह-भेद होने पर प्राज्ञ पुरुप सहन करे । १२४. विवध प्रकार के क्षणभंगुर काम-भोगों में रंजित न हो । ध्रुव वर्ण (मोक्ष) का संप्रेक्षक इच्छा लोभ का सेवन न करे । विमोक्ष २०७

Loading...

Page Navigation
1 ... 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238