Book Title: Adhyatma Amrut
Author(s): Gyanand Swami
Publisher: Bramhanand Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 41
________________ ६९] [अध्यात्म अमृत आध्यात्मिक भजन] [७० * आध्यात्मिक भजन * (साधना, प्रेरणा एवं वैराग्य प्रद) भजन- १ जय जय हे जिनवाणी माता॥ शरण तिहारी जो कोई आता । मुक्ति मार्ग को वह पा जाता.. जय..... तेरे पुत्र बड़े गुण ज्ञाता । कुन्द कुन्द तारण विख्याता.. जय..... स्याद्वाद सब भ्रम मिटाता । सब धर्मों का भेद बताता.. जय..... तारण मंडल तुव गुण गाता । चरणों में तुम्हरे शीश झुकाता..जय..... भजन-३ करले रे श्रद्धान, अरे मन...|| १. कैसा सुन्दर अवसर पाया, जिनवाणी की शरणा आया । सत्गुरू तुझको मिले दयालु, तारण तरण महान..अरे... देखत जानत भूल रहा है, मिथ्या मद में फूल रहा है। कोई न जावे साथ किसी के,जानत सकल जहान..अरे... ३. तू है चेतन सबसे न्यारा, शुद्ध बुद्ध अविनाशी प्यारा । 'मोही' पर को छोड़ सुमर ले, तू है सिद्ध समान..अरे... ४. राग द्वेष और मोह छोड़ दे, अपना सब संबंध तोड़ दे। वीतराग बन लगा समाधि, बन जा रे भगवान..अरे... १. भजन-२ प्रभु नाम सुमर मनुवा, यही तोहे पार लगायेगा। धन वैभव और महल खजाना, कुछ नहीं जाना रे । स्त्री पुत्र और कुटुम्ब कबीला, इनमें भुलाना रे ॥ हंस अकेला जाय, साथ कुछ भी नहीं जायेगा..यही... कहता जिनके लिए रात दिन, मेरा-मेरा रे । पाप कमावे काम न आवे, सब जग देखा रे ॥ काया पड़ी रहेगी, नहीं कोई हाथ लगायेगा ..यही... स्वास-स्वास में सुमरण करले, जल्दी जाना रे । वृथा समय मत खोवे वन्दे, फिर नहीं आना रे ॥ अपनी फिकर करो अब मोही, सब हो जायेगा..यही... भजन-४ मत कर, मत कर रेतू सोच विचार, लगा देबाजी जीवन की॥ १. कैसा अच्छा मौका मिला है, हो जा तू होशियार । थोड़ी हिम्मत कर ले भैया, हो जावे भवपार... २. कितने दिन तुझको जीना है, करले जरा विचार । दस बीस वर्ष ही तू जीवे, नहिं जीवे वर्ष हजार... इतने समय में धरम तू कर ले, होवे बेड़ा पार । कर्म की मार को सह सकता है, धर्म से डरत गंवार ... धर्म करे से स्वर्ग मिलेगा, मिले मोक्ष सुख द्वार । कर्म करे से नर्क मिलेगा, भुगते दु:ख अपार ... राग छोड़ दे मोह छोड़ दे, छोड़ दे सब घर द्वार । पाप छोड़कर मोही अब तो, महाव्रतों को धार ...

Loading...

Page Navigation
1 ... 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53