Book Title: Tulsi Shabda Kosh Part 01
Author(s): Bacchulal Avasthi
Publisher: Books and Books

View full book text
Previous | Next

Page 531
________________ तुलसी शब्द-कोश नाह : नाथ ( प्रा० ) । स्वामी, पति । मा० २.१४०.३ नाहर : सं०पु० ( फा० ) । सिंह, चीता, व्याघ्र । नाहन : नाहर + संब० । व्याघ्रों । 'देखि हैं हनुमान गोमुख नाहरनि के न्याय ।' 519 विन० २२०.७ नाहरु : नाहर + कए० । अद्वितीय सिंह । कृ० १८ नाहरू : सं०पु० (सं० स्नायु-रुज् > प्रा० न्हारुअ ) । नसों में होने वाला रोग विशेष जिसमें से रक्त धारा समय-समय पर बह चलती है और उस अङ्ग की नस लम्बी बढ़ती जाती है । गोरोचन से रक्तधारा का शमन होता है ( और गोरोचन गाय के पेट से निकलता है ) । 'मारसि गाय नाहरू लागी ।' मा० २.३६.८ कुछ विद्वान् 'नाहरू' का सम्बन्ध 'नाहर' से मानकर पालित सिंह के लिए गाय मारने का भी अर्थ लेते हैं; परन्तु अधिकतर पाठ 'नहारू' मिलता है जो प्रा० 'हरू' के समीप है तथा 'नेहरुआ' का प्रयोग भी गोस्वामी जी ने इसी अर्थ में किया है । वस्तुतः सं० स्नायुरूप > प्रा० न्हाउरूअ > न्हारू > नहांरू =नाहरू से संगति अधिक योग्य है । अब नाहरू का तात्पर्य ताँत से है जो बकरे आदि के मारने से सुलभ है, तदर्थं गोवध करना जघन्य है - अल्प कार्य हेतु गोहत्या महापातक है । नाहा : नाह । मा० ६.८.८ नाहि : नहि । मा० १.६५ नाहि नाहिन : नहीं ही, कभी नहीं, कथमपि नहीं, निश्चय ही नहीं । 'नाहिन राम राज के भूखे ।' मा० २.५०.३ ( इसका अन्तिम घटक 'न' निश्चयार्थक है जो 'जाओ न, कहो न' आदि में प्रयुक्त मिलता है) । नाहि नाहिने : नाहिन । 'ज्ञान गाहक नाहिने ब्रज मधुप कृ० ५३ नाहीं : नाहि । मा० १.८.४ अनत सिधारि ।' नाहु, हू : नाह + ए० (अ० ) । स्वामी, पति । मा० २.१४५; १.६७.७ fie नि: (सं० निन्दति > प्रा० निदइ) आ०प्र० । तिरस्कृत करता है । 'सरद सुधा सदन छबिहि निर्दे बदन ।' गी० १.८२.२ निदक : (१) वि०पु० (सं० ) । निन्दा करने वाला वाले, अपवादकर्ता । 'सिय निक अघ ओघ नसाए । ' मा० १.१६.३ (२) तिरस्कार करने वाला वाले । 'सरद चंद निंदक मुख नीके ।' मा० १.२४३.२ '' निंदक : निंदक + कए । अद्वितीय निन्दाकर्ता । 'सिव साधु निदकु मंदमति ।' पा०मं० छं० ८

Loading...

Page Navigation
1 ... 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564