Book Title: Tulsi Shabda Kosh Part 01
Author(s): Bacchulal Avasthi
Publisher: Books and Books

View full book text
Previous | Next

Page 535
________________ तुलसी शब्द-कोश निगम : सं०पु० (सं० ) । वेद तथा वैदिक परम्परा के ग्रन्थः - संहिता, ब्राह्मण, उपनिषद्, आरण्यक तथा वेदाङ्ग (ज्योषित, कल्प, छन्दः, निरुक्त, व्याकरण और शिक्षा) | मा० १.१२ निगमन : निगम + संब० । निगमों (ने) । 'साखि निगमनि भने ।' विन० ५६०.२ 523 निगमागम : निगम + आगम । मा० १.६.६ निगमादि : निगम तथा पुराण एवं दर्शनशास्त्र । मा० ७.८६.१ निगमु : निगम + कए० । एकमात्र वेदप्रमाण । 'महिमा निगमु नेति कहि कहई ।' मा० १.३४१.८ निगानांग : वि० (सं० नग्नाङ्ग ? ) । दिगम्बर, पूर्णतया निर्वसन | 'निगानांग करि नितहिं नाचइहि नाच ।' बर० २४ निगूढ़ा : वि०स्त्री० (सं० ) । गुप्त, रहस्यपूर्ण ( दुरूह ) । 'समुझी नहि हरि गिरा निगूढा । मा० १.१३३.३ निगोड़ी : वि०स्त्री० । गवाँर, असभ्य, नीच । 'छलिन की छोड़ी सो निगोड़ी छोटी जाति-पांति ।' कवि० ७.१८ निग्रह: सं०पु० (सं०) । निरोध, दण्ड । 'सागर निग्रह कथा सुनाई ।' मा० ७.६७.८ वैष्णव दर्शन में निग्रह अथवा निरोध प्रतीक है । जीव संसारोन्मुख चित्तवृत्तियों का निरोध करे, एतदर्थं भगवान् अवतार-लीलाओं द्वारा निग्रह का उपदेश करते हैं । निग्रह ही लीलाओं का प्रयोजन है । सागर-निग्रह से संसार-निरोध का प्रतीकार्थ आता है जिससे अविद्यारूप रावण के विनाश का मार्ग प्रशस्त होता है । 1 निघटत : (१) घटत, चुकता, क्षीण होता । 'जिमि जलु निघटत सरदप्रकासे । मा० २.३२५.३ (२) घटते ही । 'निघटत नीर मीन गन जैसें ।' मा० २.१४७.८ निर्घाट : पूकृ० । क्षीण या अल्प हो (कर) । ' निघटि गये सुभट, सतु सब को छुट्यो ।' कवि० ६.४६ निचाइहि : निचाई = नीचता में ही, अधमाचरण से ही । 'लहइ निचाइहि नीचु ।' मा० १.५ निचाई : सं० स्त्री० (सं० नीचता > प्रा० निच्चया) । अधमता, दुष्टता । 'नीच निचाई नहि तर्ज ।' दो० ३३७ निचोद : पूकृ० (सं० निश्चोत्य > प्रा० निच्चोइअ > अ० निञ्चोइ ) । निचोड़ कर, सार निकाल कर । ' कहे बचन बिनीत प्रीति प्रतीति नीति निचोइ ।' गी० ५.५.५ निचोयो : भूकृ०पु०कए० । निचोड़ा रस निकालने का प्रयास किया । 'फिर फिरि बिकल अकास निचोयो ।' विन० २४५.३

Loading...

Page Navigation
1 ... 533 534 535 536 537 538 539 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564