Book Title: Titthogali Painnaya
Author(s): Kalyanvijay
Publisher: Shwetambar Jain Sangh
View full book text
________________
तिथ्योगालो पइन्नय ]
नयण मणर्कतरुवा, भोगुचम सव्वलक्खणधरा य । सव्वंग सुदरंगा, रतु प्पल पत्तकर चरणा ११७४। (नयनमनकान्तरूपाः भोगोत्तमसर्वलक्षणधराश्च । सर्वांग सुन्दराङ्गः, रक्तोत्पल पत्रकर चरणाः ।)
[३५३
आंखों और मन को अति प्रिय लगने वाले सुन्दर रूप वाले, भोगों के उपभोग योग्य सभी उत्तम लक्षणों को धारण करने वाले, अति सुन्दर अंग-प्रत्यंग वाल े रक्तकमल के पत्र के समान सुकोमल हाथ-पैर बालं – ११७४
,
नग-नगर-मगर - सागर, चक्कंकुम वज्ज पच्चक्ख जुत्ता । सुपट्ठियवरचलणा, उन्नयतणु तंब नक्खा य । ११७५ । (नग - नगर - मकर- सागर चक्रांकुश वज्र प्रत्यक्ष युक्ताः सुप्रतिष्ठित वर चरणा, उन्नत तनु ताम्रनखाश्च ।)
पर्वत नगर मकर, सागर चक्र अंकुश और वज्र के प्रत्यक्ष ( सुस्पष्ट) लांछनों (लक्षणों) से युक्त, सुघड़ -- सुगठित सुन्दर चरणों उन्नत शरीर और ताम्रवर्ण के नखों वाले ॥। ११७५ ।।
सुसिलिड गूढ गुफा, एणी - कुरुविंदवत्तवर जंघा | समुग्ग-निमग्गगढ जारण, गयसुसण सुजाय सरिसोरू । ११७६ । (सुश्लिष्ट - गूढगुल्फा, एणी + कुरु विन्दा वर्त्तवर जंघाः । समुद्ग निमग्न गूढ जानवः, गजश्वसन सुजात सदृशोरवः । )
अति सुन्दर एवं गूढ (अप्रकट) घुटनों, टखनों आदि के जोड़ वाले, एगी ? कुरुविन्द - कद लिस्थम्भ के समान सुगठित प्रवर्त ( ढाल - उतार) सुन्दर जंघाओं वाले, उभार रहित सुदृढ़ घटने वाल े, गजराज की सूँड के समान ऊपरी भाग में स्थूल और अधोभाग में उत्तरोत्तर प्रतनु ( पतली ) जंघाओं वाल े ।। ११७६॥
* तद्ग्रन्थी घुटिके गुल्फी, पुमान्पाष्णिस्तयोरधः ।। १२१७ । इत्यमरः । + गोकर्ण पृशतैणयं रोहिताश्चमरो मृगाः । १००८ । इत्यमरः । * वनस्पति विशेषः । ‘कुरुविन्दो मेघनामा, मुस्ता मुस्तकम स्त्रियाम् । इत्यमरः ।
Page Navigation
1 ... 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408