________________
05-4-98
श्रमण : अतीत के झरोखे में
पार्श्वनाथ विद्यापीठ हमारे विशिष्ट अतिथियों की दृष्टि में It was my privilege and honour it have participated in the Diamond Jubilee Celebration and national Seminar on April 5th. The quality of Research done at this institution is admirable. The contribution made by this academic institution in Jainism has landed credit to the Banaras Hindu University with whom it is academically affiliated. I pray God that this establishment provides even greater and laudable output.
Dr. HariGautam
Vice. - Chancellor Banaras Hindu University
०५-०४-९८ किन शब्दों में विद्यापीठ की प्रशस्ति कहूँ ? जैन परम्परा के अध्ययन
अध्यापन-अनुसंधान का यह विद्यापीठ एक कीर्ति स्तम्भ है । यह विद्यापीठ अर्हत् पार्श्वनाथ भगवान के नाम के साथ जुड़ा हुआ है। वाराणसी चार तीर्थंकरों की जन्मस्थली के रूप में मान्य और समादृत है । स्वयं भगवान् महावीर एवं भगवान् बुद्ध के चरण इस धरती पर पड़े थे।
पार्श्वनाथ विद्यापीठ की हीरक जयन्ती के मंगलमय अवसर पर मेरी विनम्र शुभकामनाएँ । डॉ० बी० एन० जैन, डॉ० सागरमल जैन एवं अन्य पदाधिकारियों तथा सहयोगियों की निष्ठा से समाज उपकृत एवं अभिभूत है ।
डॉ० लक्ष्मीमल सिंघवी, पूर्व उच्चायुक्त, इंग्लैण्ड
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org