Book Title: Sramana 1998 04
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 361
________________ श्रमण : अतीत के झरोखे में जैन मुनि की निर्मम हत्या श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन धर्मसंघ के वरिष्ठ सन्त पूज्य श्री सम्पत मुनि जी महाराज की विगत ३० जून को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) स्थित स्थानक में निर्मम हत्या कर दी गयी । एक त्यागी की हत्या समाज और शासन के लिये कलंक है। पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार मुनि श्री को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से यह मांग करता है कि वह हत्यारों को अतिशीघ्र पकड़ कर उन्हें कठोरतम दण्ड दे ताकि पुन: इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो । __ चेन्नई में द्विदिवसीय जैन विद्या संगोष्ठी सम्पन्न चेन्नई ३ अगस्त :श्रमण संघीय मुनि श्री सुमन कुमार जी के पावन सानिध्य में स्थानीय जैन भवन के सभागार में दि० १-२ अगस्त को द्विदिवसीय जैन विद्या संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस संगोष्ठी के ६ सत्रों में श्री इन्दरराज मेहता, श्रीमती कमला मेहता, श्रीमती शकुंतला सकलेचा, प्रीति नाहर, श्री कृष्ण चन्द्रजी चौरड़िया, श्री दुलीचन्द जी जैन आदि ने अपने-अपने विद्वत्तापूर्ण शोधपत्रों का वाचन किया। संगोष्ठी के आयोजकों का यह दायित्व है कि इसमें पढ़े गये शोधपत्रों का शीघ्र प्रकाशन करें ताकि अन्य लोग भी उससे लाभान्वित हो सकें। श्री ललित कुमार जी को हरिओम पुरस्कार लालभाई दलपत भाई संग्रहालय, अहमदाबाद के प्रभारी, कलामर्मज्ञ श्री ललित कुमार जी को उनके शोध आलेख "द हिस्ट्री ऑफ गुजराती पेन्टिग ऑफ द सिक्सटीन्थ एण्ड सेविन्टीन्थ सेंचुरी-ए रीप्राइजल" परं वल्लभविद्यानगर स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष १९९७-९८ वर्ष का हरिओम आश्रम पुरस्कार प्रदान किया गया है। पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार द्वारा श्री ललित कुमार की उक्त महान उपलब्धि पर उनका हार्दिक अभिनन्दन। श्री हर्षचन्द्रजी को इन्टरनेशनल मैन ऑफ द इयर १९९७-९८ सम्मान नई दिल्ली १३ अगस्त : कथालोक के यशस्वी सम्पादक श्री हर्षचन्द्र जी को इन्टरनेशलन बायोग्राफिक सेन्टर, कैम्ब्रिज (इग्लैंड) की ओर से १९९७-९८ का “इन्टरनेशनल मैन ऑफ द इयर' सम्मान हेतु चयन किया गया है । पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार की ओर से श्री हर्षचन्द्रजी को हार्दिक बधाई । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370