________________
सीढ़ियों का विस्तृत वर्णन
प्रश्न : छत की सिढ़ियां मकान के अंदर या बाहर बनायी जानी चाहिए? उत्तर : सीढ़ियां घर के अंदर या बाहर, पूर्व से पश्चिम, या उत्तर से दक्षिण की ओर चढ़ने योग्य बनानी चाहिएं। पश्चिम से पूर्व को, या दक्षिण से उत्तर को, या दक्षिण से उत्तर को चढ़ने वाली सीढ़ियां नहीं बनानी चाहिए।
1. सीढ़ियां हमेशा पश्चिम, या उत्तर के भाग की ओर ही होनी चाहिएं।m
2. चढ़ते समय सीढ़ियां हमेशा दायीं तरफ मुड़नी चाहिएं।
3. सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में होनी चाहिए; अर्थात यदि तीन से भाग दें, तो शेष 2 बचनी चाहिए।
उपर NORTH
परम WEST
00
Up
=ff••••
५ ।।
SOUTH
उपर NORTH
दक्षिण SOUTH
Up
噜
प्रश्न : मकान के बाहर पूर्व - आग्नेय में सीढ़िया कैसे बनाएं ?
उत्तर : पूर्व की चारदीवारी से दूर, उत्तर से दक्षिण की ओर चढ़कर, वहां घूम कर दक्षिण
से उत्तर की ओर चढ़ कर, पूर्व ईशान्य में निर्मित बरामदे से होते हुए मंजिल
40
http://www.ApniHindi.com