________________
क्रिमसन लाल, कोरा लाल (Orange-red, Crimson red, Cora-red) की करानी चाहिए। दरवाजों और खिड़कियों के पर्दे में भी इन्हीं रंगों की प्रचुरता होनी चाहिए। यदि व्यक्ति बुध ग्रह से प्रभावित है, व्यक्ति की राशि मिथुन, अथवा कन्या है, या मिथुन कन्या लग्न में बुध ग्रह की स्थिति अनुकूल है, अथवा बुध वृष या सिंह का हो कर स्वगृहाभिलाषी है, तो ऐसे बुध को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए जातक के घर की दीवारों का रंग, खास कर निर्णयात्मक कक्ष (Consulting room) की दीवारें हरे रंग की (Green) होना चाहिएं। हरा रंग हल्का भारी, तोता रंग, मृगिया रंग इत्यादि किसी भी प्रकार का हो सकता है। यदि व्यक्ति गुरु तत्व प्रधान है, धनु-मीन राशि, या लग्न वाला है, बृहस्पति की चेष्टाएं बलवान हैं, तो, ऐसे सज्जन को अपने घर की दीवारों पर हल्का पीला, क्रीम (Topa/ colour lightyellow) सुनहरा पीला (Goldenyellow) रंग कराना चाहिए। यदि व्यक्ति शुक्र तत्व प्रधान है, वृष, या तुला लग्न एवं राशि का जातक है, शुक्र चेष्टावली है, तो, उसे और अधिक अनुकूल बनाने के लिए, घर की दीवारों का रंग चमकीला श्वेत (Dimaond-White) क्रीम कराना चाहिए। घर की आंतरिक साज-सज्जा में ऐश्वर्यशाली वस्तुएं, सौंदर्य प्रधान एवं कलात्मक वस्तुएं काम में लेनी चाहिएं। घर में कांच (Glass) के उपयोग की बाहुल्यता होनी चाहिए। घर में स्वच्छता और रोशनी पर विशेष ध्यान देने पर जातक का शुक्र हर्षित एवं बली रहेगा तथा जातक की उन्नति और उसके भाग्योदय में सहायक होगा। यदि व्यक्ति शनि तत्व प्रधान है, मकर कुंभ राशि का, या मकर-कुंभ लग्न का जातक है, शनि स्वगृही, उच्च का अथवा उच्चाभिलाषी (कन्या राशि का) है, तो घर की दीवारों को पुष्पों-पुष्पाहारों द्वारा, अच्छे सौभाग्य की सूचना हेतु, सजाया जाता है। दक्षिण द्वार वाले मकान के सामने पानी (जल) एवं मकान के पीछे उत्तर भाग में ऊंचे पर्वत और पठार का होना शुभ माना जाता है। एक मान्यता के अनुसार आज से तीन हजार वर्ष पूर्ण चीन में "फेंग सुई" का आविष्कार हो चुका था। वहां से यह विद्या सीधी जापान में प्रचलित हुई। जापान से यह विद्या दक्षिण पूर्व एशिया में फैली। चीनी वास्तुविज्ञ ऐसा मानते हैं कि प्राकृतिक (नैसर्गिक) रूप से दिखलाई देने वाली आकृति जिस जानवर जैसी होती है, वैसा ही फल मिलता है। उदारणार्थ कोई पर्वत कछुए जैसा दिखलाई देता है, तो यह शुभ है, क्योंकि उस पर्वत के आश्रम स्थल में रहने वाले लोग कछुए की तरह दीर्घायु को प्राप्त करेंगे। चीन में दैत्याकार जानवर ड्रैगन (Dragon) को शुभ मानते हैं। यदि पर्वत दैत्याकार ड्रैगन
53
http://www.Apnihindi.com