________________
प्रश्न : गोदाम किस ओर हो तो, अच्छा है? उत्तर : अगर कारखाने के पूर्व और पश्चिम में फाटक हो तो मालिक का कार्यालय ईशान में होना चाहिए, क्योंकि उत्तर में गोदाम बनाये जाते हैं। इसी प्रकार अगर द्वार उत्तर और दक्षिण में हो, तो गोदाम पूर्व और पश्चिम में होने के कारण मालिक का कार्यालय पश्चिम की ओर स्थापित करना होगा। प्रश्न : दुकान में तराजू (Balance) कहां रखें? उत्तर : तराजू को चबूतरे पर, या जमीन पर, पश्चिम और दक्षिण के दीवारों की ओर, रखना चाहिए। प्रश्न : शो केस (प्रदर्शन अलमारी) कहां रखें? उत्तर : केवल ईशान्य को छोड़ कर किसी भी दिशा में शो केस, आलमारी, स्टैंड जैसी भारी चीजें रखी जा सकती हैं। प्रश्न : दुकान के मालिक किस दिशा के कमरों में रहें? उत्तर : व्यापारी नैर्ऋत्य के कमरे में रहें। वे पूर्व या उत्तर की ओर मुंह कर के बैठे। WWW
ईशान्य भार्गdi.com
भक्तान
घर के अंदर सीढ़ियां बनानी हों, तो दक्षिण, पश्चिम, आग्नेय और वायव्य में ईशान्य से नैऋत्य को चढ़ती सीढ़िया बनानी चाहिएं। नैर्ऋत्य में सीढ़ियां बनाने से उधर गड्ढा हो कर दोष हो जाएगा। प्रश्न : घर के बाहर 'एल' आकार की सीढियां कैसे बनानी चाहिए? उत्तर : उत्तर और पश्चिम मुख्य द्वार वाले घरों के बाहर सीढियां पहले उत्तर में पूर्व की ओर बनानी चाहिएं। पूर्व और दक्षिण मुख्य द्वार वाले घरों के बाहर सीढ़ियां पहले पूर्व में उत्तर से दक्षिण को चढ़ कर, फिर आग्नेय में मुड़ कर दक्षिण के उच्च स्थान में, छत के अंदर प्रवेश करने वाली बनानी चाहिएं।
68
http://www.Apnihindi.com