Book Title: Saral Vastu
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 78
________________ उद्योग में गंदे पानी का निष्कासन सही तरीके से हो : ABUA Here किसी भी कारखाने या उद्योग का ईशान कोण (Cormer) किसी भी प्रकार के भारी निर्माण से दबा हुआ नहीं होना चाहिए। जहां तक हो सके, उस कोने को खुला ही छोड़ दें एवं इसे स्वच्छ रखें। कारखाना, उद्योग, दुकान या व्यावसायिक भवन के बाहर, मुख्य द्वार पर, गंदे पानी का नाला, या कीचड़ नहीं होना चाहिए; खास कर दक्षिण एवं पश्चिम दिशा में तो गंदे पानी का जमाव होना ही नहीं चाहिए, खासकर दक्षिण एवं पश्चिम दिशा में तो गंदे पानी का जमाव होना ही नहीं चाहिए, अन्यथा यह उद्योग की संपन्नता को रोक कर उद्योगपति को कर्जदार बना देगा। WWW. जल निष्कासन योजना- .com NAR LATENNAINAM उद्योग या भवन की छत का ढलान उत्तर एवं पूर्व दिशा, या ईशान दिशा में होना चाहिए। बरसात के पानी का निष्कासन ईशान, उत्तर और पूर्व दिशा से होना चाहिए। उद्योग या भवन में बरसात के पानी का निकास उत्तर, या पूर्व की दिशा से होना चाहिए। भवन के स्नान घर, रसोई के पानी का निष्कासन कुछ इस तरह हो कि ईशान्य दिशा से बाहर निकले। http://www.Apnihindi.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97