________________
दिशा के कमरे भी गोदाम हेतु उपयोग में ले सकते हैं। ऐसा करने पर इन कमरों (प्रकोष्ठों) में रखा माल शीघ्र बिक जाएगा। याद रहे, कारखाने की चिमनी (धुंआकस) या भट्टी ईशान कोण में नहीं होनी चाहिए।
उत्तर
www.FA
. com
पश्चिम
दक्षिण
1. घर का कीमती सामान-सुवर्ण-रजत एवं नकदी रुपया, तिजोरी सदैव उत्तर दिशा
में रखें, क्योंकि उत्तर दिशा का स्वामी कुबेर है। कुबेर देवताओं का खजांची है।
यह कभी भी कोष खाली नहीं होने देता। 2. तिजोरी (Safe) में विधिवत् पूजन किये हुए 'कुबेर यंत्र की स्थापना करनी चाहिए
तथा धनतेरस के दिन इस कुबेर यंत्र का षोडशोपचार पूजन करना चाहिए। इससे
धन का खज़ाना भरा रहता है। 3. जिन सज्जनों के पास अनेक उपाय करने पर भी रुपया एकत्रित न होता हो, उन्हें
ये प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
75
http://www.Apnihindi.com