________________
कारखाने के बाहर गंदा पानी न रखें :
MINODOOL
'Dि
LOKा
किसी भी उद्योग, कारखाना एवं घर के बाहर गंदा पानी भवन की संपत्ति को नष्ट करता है। बंद या बीमार इकाई न खरीदें :
आवासीय मकान, या कारखाने के लिए ऐसा भवन खरीदें, जो किसी धनी और सुखी व्यक्ति का हो तथा वह किसी अन्य कारण से भूमि बेच रहा हो। ऐसा भवन खरीदें, जिसमें रहने वाला सब प्रकार से सुखी-संपन्न रहा हो तथा अन्यत्र जा रहा हो। ऐसा भवन कभी मत खरीदें, जिसमें रहने वाला दुखी हो; ऋणात्मक अवस्था में रह कर उद्योग छोड़ रहा हो। निःसंतान व्यक्ति का भी मकान न खरीदें, क्योंकि उसमें रहने वाला पनपेगा नहीं। खंडहरनुमा दरार पड़ा हुआ, उजड़ा मकान, बंद या बीमार इकाई कम कीमत में मिल रहे हो तो भी न लें।
http://www.Apnihindi.com