Book Title: Sankshipta Jain Itihas Part 01 Khand 02
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 143
________________ गुजरातमें जैनधर्म व श्वे० ग्रंथोत्पत्ति। [१२१ भरिपजो, विगपगेही-विगतगिद्धो; इत्यादि, इत्यादि । (देखो सर आसुतोष मेमोरियल बॉल्यूम, भा० २ पृ० १०१-१०३)। अतएव यह बहुत कुछ संभव है कि क्षमा श्रमणके समयमें श्वेताम्बर आगम ग्रंथोंमें बौद्ध साहित्यसे साहाय्य ग्रहण किया गया हो। डो० वुल्हर भी इस बातको संभव बताते है ।* विक्रम संवत् ५५० मे ७९०के वीचमे हैहय अथवा कल चूरि वंशके राजाओंका राज्य भी चेदी और लचूरी राजा गुजरात (लाट )में था।' इस वंशके राजा और जैनधर्म। भारतमें एक प्राचीन कालसे राज्य कर रहे थे। किन्तु इनका पूर्व वृतान्त ज्ञात नहीं है। हैहयवंशी राजा अपनी उत्पत्ति नर्मदा तट पर स्थित माहिप्मतीके राजा कार्तवीर्यसे बतलाते है। इनकी उपाधि 'कालंजर-परवारा धोम्बर' भी है । इससे इनका निकास कालंजर नामसे हुआ अनुमान किया जाता है । कनिधम सा के अनुसार ९ मीसे ११ मी शताब्दि तक हैहय गजागण बुन्देलखंडमें चेदिवंशकी एक बलवान शाखा थी। चेदि राष्ट्रकी उत्पत्ति जैनगजा अभिचंद्रसे हुई थी। और चंदिवंशमे जैनसम्राट् खारवेल हुये थे । हैहय अथवा कलचूरि लोग भी जैनी थे। 'कलचूरि' शब्दका अर्थ ही उनके जैनत्वका द्योतक है अर्थात 'कल' देह और चूरि-नाश करना । देहको नाश "In the late fixing of the canon of the Swetamberas in the sixth century after Christ, it may have been drawn from Buddhist works, Indian sect of the Jaisas p 45. १-भाप्रारा०, मा० १ पृ० ३९। २-एइ०, भा० २ पृ०८। ३-बंगाजैस्मा०, पृ० ११३-११९ । ४-हरि०, पृ० १९४ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203