Book Title: Samvegrati
Author(s): Prashamrativijay, Kamleshkumar Jain
Publisher: Kashi Hindu Vishwavidyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 133
________________ देह के सम्पर्क में आए हुए पाँच प्रकार के विषयों का पाँच इन्द्रिय से ज्ञान होता है । वह अनुभव यदि अनुकूल बने तो सुख होता है, प्रतिकूल बने तो दुःख होता है। (३१) वास्तव में ये पाँचों विषय आत्मा के उपकारी नहीं है । वे शरीर के उपकारी होते हैं । और आत्मा उन्हें आत्मानुभव मान लेता है । (३२) यह परम आश्चर्य है कि कर्म जड़ है। शरीर भी जड़ है । आत्मा की चेतना के द्वारा ही ये दोनों आत्मा को बाँधते है । (३३) देह में संचार करने वाली जीव की कर्मवासित चेतना अपूर्ण अनुभव में फंसकर सुख और दुःख में भ्रमण करती रहती है । (३४) कर्म से रहित, देह से छूटी हुई, सम्पूर्ण अनुभव में आनन्दमग्न जीव की चेतना सुख और दुःख से बाधित नहीं होती है । (३५) अपेक्षा और अहंकार में स्थित आत्मचेतना कषाय के उदय से बद्ध होकर सुख और दुःख में प्रवर्तित होती है । (३६) पाँचवा प्रस्ताव

Loading...

Page Navigation
1 ... 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155