Book Title: Rashtrakuto (Rathodo) Ka Itihas Author(s): Vishweshwarnath Reu Publisher: Archealogical Department Jodhpur View full book textPage 9
________________ ( २ ) अर्थात् उस (दन्तिवर्मा) की माने, उसके राज्य के ४,००,००० गांवों में से प्रत्येक गांव में भूमि-दानकर, उसकी मातृ-भक्ति को प्रकट किया । बहुत से ऐतिहासिक कन्नौज के गहिड़वाल वंश को राष्ट्रकूट वंश की शाखा मानने में शङ्का करते हैं । परन्तु इस पुस्तक के प्रारम्भ के अध्यायों में दिये इस विषय के प्रमाणों से सिद्ध होता है कि, गाहड़वाल वंश वास्तव में राष्ट्रकूटों की ही एक शाखा था; और इसका यह नाम गाधिपुर (कन्नौज) के शासन सम्बन्ध 15 हुआ था। ;' '; इन राष्ट्रकूटों का इतिहास पहले पहल हिन्दी में हमारी लिखी (भारत के प्राचीनराजवंश' नामक पुस्तक के तीसरे भाग में कृषा था । इसके बाद इस पुस्तक .के, राष्ट्रकूटों और गहड़वालों से संबन्ध रखने वाले, कुछ अध्याय 'सरस्वती' में निकले थे; और इसके प्रारम्भ के कुछ अध्यायों का संक्षिप्त विवरण, और कन्नौज के गहड़वालों का इतिहास 'रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन ऐण्ड आयर्लेण्ड' : के जर्नल में भी प्रकाशित हुआ था । इसी प्रकार इस पुस्तक के “परिशिष्ट" में दिया हुआ विवरग़ा 'सरस्वती' और 'इण्डियन ऐण्टिंकेरी' में छपा था । इसके बाद गत वर्ष यह सारा इतिहास 'The history of the Rāshtrakūtas' के नाम से जोधपुर दरबार के आर्किया लॉजिकल डिपार्टमैन्ट की तरफ़ से प्रकाशित किया गया था । ऐसी हालत में इस पुस्तक में दिये इतिहास को इन्हीं सबका संशोधित और परिवर्धित रूप कहा जासकता है । इस पुस्तक के प्रकाशन में जिन-जिन विद्वानों की खोज से सहायता ली गयी है, उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करना हम अपना कर्तव्य समझते हैं। A . आर्किया लॉजिकल डिपार्टमैंट, "जोधपुर. ( १ ) ई. स. १६२५ में प्रकाशित । (२) 'सरस्वती'- जून, जुलाई, और अगस्त १६१७ (३) (४) मार्च १६२८ (५) जनवरी १६३० = ये क्रमश: जनवरी १६३०, और जनवरी १६३२ में प्रकाशित हुए थे । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat विश्वेश्वरनाथ रेउ, www.umaragyanbhandar.comPage Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 182