________________
प्रोसिडिग्स
राजस्थान जैन संघ की ओर से राजस्थान जैन संघ सम्मेलन का आयोजन दिनांक 31-5-87 व 1-6-87 को देलवाड़ा तीर्थ, आबूपर्वत के प्रांगण में प्रसिद्ध संगीतकार श्री हीराभाई देवीदास ठक्कर द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुति के साथ श्री पुखराज जी सिंघी, अध्यक्ष, राज० जैन संघ की अध्यक्षता में प्रारम्भ
हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल श्री वसन्तराव जी पाटिल करने वाले थे लेकिन देश के नेता श्री चरणसिंह चौधरी का स्वर्गवास हो जाने से उद्घाटन समारोह महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा नहीं किया जा सका और सम्मेलन की सफलता के लिये निम्न सन्देश प्राप्त हुआ:
संदेश मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि राजस्थान जैन श्री संघ सम्मेलन का आयोजन आबूपर्वत पर दिनांक 31 मार्च, 1987 को हो रहा है।
राजस्थान में जैन समाज एक पढ़ा लिखा वर्ग है। उसमें सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक जागृति है । वह समाज सेवा के क्षेत्र में जैसे अकाल एवं बाढ़ के समय मानव तथा जीवों की
( ३१ )
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com