________________
अतः राज्य सरकार से यह सम्मेलन मांग करता है कि उपरोक्त धारा 53 के अनुसार शीघ्र कार्रवाई की जावे और मंदिर का प्रबन्ध जैन श्वेताम्बर सदस्यों की कमेटी को सुपुर्द किया जावे ।
अनुमोदक समरथसिंह मेहता
उदयपुर
-- प्रस्तावक,
कन्हैयालाल जैन
T उदयपुर
प्रस्तावक,
सुल्तानमल जैन
बाड़मेर
समर्थक;
भूरचन्द जैन
बाड़मेर
-
**
राजस्थान प्रदेश की जैन कला, संस्कृति की रक्षा करने, जैन एकता को संग्रहित करने एवं धार्मिकता को सजीव बनाये रखने के लिये राजस्थान जैन संघ, राजस्थान जैन फाउण्डेशन एवं राजस्थान जैन परिषद् के सभी संस्थापकों, सस्दयों एवं कार्यकर्ताओं ने अब तक जो तन, मन एवं धन से, लगन एवं निष्ठा से योगदान दिया है। उनका आज दिनांक 1-6-87 को माऊंट आबू पर आयोजित राजस्थान जैन श्री संघ सम्मेलन के अवसर पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं ।
लेखराज मेहता जोधपुर
सोहनलाल बोथारा बाड़मेर
( ३८ )
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com