________________
राजस्थान में सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवा अर्पित कर मैन संस्कृति की रक्षा ही नहीं की परन्तु प्रन्यासों की सम्पत्ति व संघ संगठनों को मजबूत बनाने के काफी प्रयत्न किये हैं। ऐसे हमारे सहयोगी कार्यकर्ताओं का स्वर्गवास हो गया है उनके निम्न नाम उल्लेखनीय हैं :
1-श्री अचलमल जी मोदी 2-श्री लालचंद जी मोदी 3-श्री अजयराज जी मोदी 4-श्री ताराचंद जी भंडारी 5-श्री अगरचंद जी नाटा 6-श्री नारायणलाल जी पल्लीवाल 7-श्री उम्मेदमल जी खोडा 8-श्री सोहननाथ जी, भूतपूर्व हाईकोर्ट जज़ 9-श्री सम्परान जी भंडारी
एवं अन्य मुख्य कार्यकर्ताओं के प्रति यह सम्मेलन शृद्धांजलि अर्पित करता है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
अध्यक्ष की ओर से,
( ४२ )
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com