Book Title: Mrutyu Mahotsav
Author(s): Dhyansagar Muni
Publisher: Prakash C Shah

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ मृत्यु महोत्सव जीवन का प्रत्येक क्षण मृत्यु की यात्रा है । • मृत्युशैया पर रहस्य का प्रारंभ होता है । जीवन एक स्वप्नावस्था है और मृत्यु जागृति । • मृत्यु याने दूर के किनारे पर उतरना । - ज्होन ड्रायडन मैं ये जानना चाहता हूँ कि मौत की घटना में कौन मरता है ? मौत या मैं ? - सोक्रेटिस (मृत्यु के समय ) ईश्वर की उँगलियों का उसे स्पर्श हुआ और वह सो गया । कोई जानता नहीं, लेकिन मृत्यु मनुष्य के लिये मुझे विश्वास है कि मृत्यु के उस पार कुछ है । - कोर्नेली - हेन्री वार्ड बीयर - ला बोमिले - ट्रेनिसन मृत्यु जीवन की सबसे बडी हानि नहीं है, सबसे बडी हानि तो जीवन के दौरान अपने अंदर जो मरता है वह है । - जो लोग जीने के लायक होते हैं, वो मौत से नहीं है दुःख जुदाई का, जो जाता है उसे सहन रहता है पीछे उसे । - नोर्मन कमिन्स २९ आशीर्वादरूप है । जो मौत से डरता है वह ज़िंदगी जी नहीं सकता । - स्पेनिश कहावत अच्छे इन्सान को भी मरना तो पडता ही हैं । परंतु मृत्यु उसका नाम 'मिटा नहीं सकती । - प्लेटो एक कहावत जीवन को मैं प्रभु की भेंट के रूप में देखता हूँ, जिसे पाने के लिए मैंने कुछ भी नहीं किया, अब जब उसे वापस करने का समय आया है, तब मुझे कोई शिकायत नहीं है । - - जोइस केरी (मृत्युशैया पर ) डरते नहीं है । - थियोडोर रुझवेल्ट करना पडता है, जो - हेन्री लोंगफेलो महान कार्य के लिए शहीद होने वाले का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता । • लोर्ड बायरन

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68