________________
Acer Pets A
मृत्यु महोत्सव
मृत्यु कभी दंड होती है, कुछ लोगों के किये उपचार, और अनेकों के लिये कृपा ।
50
-
- सेनेका सब से ऊपर स्वर्ग है, जहाँ एक न्यायाधीश बैठता है, जिसे कोई राजा भी भ्रष्ट नहीं कर सकता ।
- शेक्सपियर
• सज्जन आदमी का जीवन, मृत्यु की तैयारी है
- सिसेरो जिसकी उपस्थिति से हम सजग नहीं होते वह मृत्यु अनिष्ट कैसे हो सकती है ?
- डायोजिनिस
• इंसान किस प्रकार मरता है वह नहीं, किस प्रकार जीता है वह महत्त्वपूर्ण है।
- सेम्युअल ज्होनसन
• जिंदगी में जो आदमी महान होता है, वह उसकी मृत्यु के बाद दस गुना महान बना रहता है ।
- थोमस कार्लाइल
• मृत्यु को ढूंढो नहीं, मृत्यु खुद तुम्हें ढूंढ निकालेगी, ऐसा रास्ता ढूंढो कि मृत्यु परिपूर्णता में परिणमित हो ।
जीवन पर्वत से भी ज्यादा वजनदार होता है । मृत्यु पंखसे ज्यादा हलकी होती है।
- दाग हेमरशोकोल्ड
जिंदगी की घडी को एक ही बार चाबी दी जाती है, और किस क्षण उसके कांटे बंद हो जाएँगे वह कोई नहीं जानता । उस क्षण के ही तुम मालिक हो ।
सत्य और सुंदरता को एक साथ दफनाया गया । सत्य ने सुंदरता से पूछा, “तुझे क्यों मरना पडा ?" सुंदरता ने कहा, "सुंदरता के कारण" जवाब सुनकर सत्य ने कहा, “तब तो हम सगे है क्योंकि मुझे भी सत्य के कारण ही मरना पडा । "
-
- ओमिली डिकिन्सन मौत का डर हमें इसलिये लगता है क्योंकि मौत के बाद हम कहाँ जाते है उसकी हमें खबर नहीं है ।
अहंकार मानव को तीव्र गति से मौत के मुँह में धकेल देता है ।
३१
1