Book Title: Mrutyu Mahotsav
Author(s): Dhyansagar Muni
Publisher: Prakash C Shah

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ छल छल कुलकरण कप मृत्यु महोत्सव कलकल कलम कल कम्यू • किसी को प्रेम न कर सकें और किसी का प्रेम पा न सकें ऐसी परिस्थिति मृत्यु से भी बदतर है। - दोस्तोअवस्की एक लघु बसंत प्रेम और हास्य का, प्रकाश और जीवन का, और फिर बाहरी अंधकार का हाहाकार, और राख की राख में समाप्ति। मृत्यु काला ऊँट है, जो हर मनुष्य के आँगनमें एक बार अवश्य झुकता है। - तुर्की कहावत • उदित होता प्रभात नहीं देता भरोसा कि हम पूरा करेंगे दिन, क्योंकि मृत्यु द्वार पर राह देखती खड़ी है, हमारे जीवका हरण करने। • हम भी धूल में मिल जाते हैं और हमारे महान कार्य भी। • जब गौरव के साथ जीना संभव न हो, तब इंसान को गौरव के साथ मरना चाहिये। कई बार हम अपने आपको कष्टदायक स्वप्नावस्था से जगने के लिये धन्यवाद देते हैं। मृत्यु के समय भी ऐसा ही करना चाहिये। मृत्यु एक बड़ा साहस है। मैं चाहता हूँ कि मेरी मौत एक सच्चे इंसान की मौत हो, और वह मेरा अंतिम अंत हो। - नंबर्स (बाइबल) • अच्छे-भले महारथी भी कैसे ढल जाते हैं ? - बाइबल • माता के उदर से मैं नग्न ही पैदा हुआ और मृत्यु के बाद भी वस्त्रहीन ही होऊँगा। ईश्वर की जय हो । • क्या इंसान उसके सर्जक से भी अधिक न्यायशील हो सकता है ? क्या वह सर्जक से भी अधिक पवित्र हो सकता है ? . __ - जोष (बाइबल) • प्रत्येक मानव अंत में अपने दूर के घर वापस फिरता है। - बाइबल . हे दिन के प्रहरी, तूने रात्रि का ख्याल किया है ? • अपने घर को सुव्यवस्थित रखना, मौत दूर नहीं है। - इसाइयाए (बाइबल)

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68