Book Title: Manavta Muskaye
Author(s): Tulsi Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 233
________________ ८०. व्यावहारिक जीवन और अणुव्रत जीवन का लक्ष्य मनुष्य के जीवन का लक्ष्य ऐहिक सुख-सुविधा को पाना, भौतिक सामग्री को जुटाना, धन और वैभव को एकत्रित करना नहीं है । आप पूछेंगे, फिर लक्ष्य क्या है ? लक्ष्य से तात्पर्य क्या है ? मनुष्य जीवन का लक्ष्य बहुत ऊंचा है । लक्ष्य का मतलब है - वह कहां जाना चाहता है ? उसने अपना गन्तव्य स्थल कौन-सा बनाया है ? किस अवस्था को प्राप्त करने का इच्छुक है ? इसका संक्षेप में समाधान यह है कि वह आत्म-दर्शन करना चाहता है, मुक्त होना चाहता है, निर्बन्ध अवस्था को प्राप्त होना चाहता है । दूसरे शब्दों में जन्म-मरण की शृंखला को तोड़ना, सब प्रकार के दुःखों से छुटकारा पाना, अनंत सुखों को प्राप्त करना उसका लक्ष्य है । स्पष्ट ही है कि इस लक्ष्य के निर्धारित होने पर वह बाह्य पदार्थों में आसक्त नहीं हो सकता । पदार्थों की ओर आकृष्ट होने का अर्थ है कि वह अपने लक्ष्य से शून्य बन गया है । और लक्ष्य शून्य कोई भी काम अच्छा नहीं होता । निर्लक्ष्य गमन, भाषण, चिंतन आदि उन्मत्त के ही हो सकते हैं, विवेकवान् के नहीं । अनन्त सुख की साधना में बाह्य वस्तुओं का कोई भी मूल्य न होने की बात सुनकर लोगों का प्रश्न हो सकता है, क्या संसार में बाह्य वस्तुओं की कोई उपयोगिता नहीं है ? उपयोगिता नहीं है, ऐसी बात नहीं है । संसार में एकान्ततः निरर्थक चीज कोई भी नहीं है । लेकिन इतना अवश्य है कि हर वस्तु की उपयोगिता / कीमत अपने-अपने क्षेत्र में है । सब वस्तुओं का एक ही जगह उपयोग हो, यह आवश्यक नहीं । इसलिए आप यह समझें कि आत्म-साधना में वाह्य वस्तुएं एक स्थूल निमित्त बन सकती हैं, मौलिक साधन नहीं । जीवन के दो पक्ष जीवन के दो पक्ष हैं - आध्यात्मिक और व्यावहारिक । जीवन को दो भागों में बांटने का मेरा मतलब जीवन को खण्डित करना नहीं है । जीवन तो एक अखण्ड वस्तु है । उसे दो भागों में बांटने का उद्देश्य है— लोगों को अपने कर्त्तव्य ठीक-ठीक जान पड़ें । साधारण लोगों को जब अलग-अलग व्यावहारिक जीवन और अणुव्रत Jain Education International For Private & Personal Use Only २१५ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268