Book Title: Manavta Muskaye
Author(s): Tulsi Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 254
________________ प्रेरक वचन ० समाधिमय जीवन जीने से बढ़कर और क्या उपलब्धि हो सकती है। (१) ० दुःखों से आत्यन्तिक मुक्ति या उनके सम्पूर्ण विच्छेद का नाम मोक्ष है । (३) ० मानव-जीवन ही वह साधन है, जिससे मोक्ष तक की साधना की जा सकती है । (३) ० संयम ही सच्चा जीवन है । (३) ० संयम जीवन की मर्यादा है। (३) ० संयम के बिना नीतियां निरंकुश हो जाएंगी। जीवन-क्रम अस्त-व्यस्त हो जाएगा। राजनीति दूषित बन जाएगी। (३) ० जहां भोग का त्याग हो, उन्माद का त्याग हो, आवेग का त्याग हो, वहां अहिंसा होती है। इसलिए अहिंसा की आत्मा त्याग में ० अहिंसा उपदेश की वस्तु नहीं है। वह जीवन का आचार-धर्म ० अपने भविष्य के निर्माता हम स्वयं ही हैं। हम चाहें तो अपने भविष्य को बना/संवार भी सकते हैं और चाहें तो नष्ट भी कर सकते हैं । (६) ० धर्म-तत्व सभी धार्मिक ग्रन्थों में मिलते हैं। पर उन तत्वों पर व्यक्तिगत या सम्प्रदायविशेष का अधिकार नहीं होता। वे व्यापक होते हैं । (८) ० जीवन की पवित्रता का साधन जो है, वही धर्म है । (९) ० जब ज्ञान और विश्वास सम्यक् होंगे तो आचरण भी सम्यक् होगा। (९) ० केवल न खाना ही तपस्या नहीं है । खाने में संयम करना भी तपस्या है, बल्कि बड़ी तपस्या है । (१०) मानवता मुसकाए Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268