Book Title: Manavta Muskaye
Author(s): Tulsi Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 260
________________ ) अध्यात्म-आधारित नीति व धर्म के परिणाम कभी भी बुरे नहीं आ सकते, जबकि राष्ट्रीयता पर आधारित धर्म और नीति के परिणाम बहुत बार अच्छे नहीं भी होते । राष्ट्रीयता कभी-कभी अतिराष्ट्रीयता में परिणत होकर संसार के लिए घातक हो सकती है। (६७) • निराशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है । (६८) , श्रद्धाशून्य ज्ञान व्यक्ति को मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता । (६९) • चलते सब हैं, पर सच्चा चलना उन्हीं का है, जो दूसरों के लिये पगडंडी बन जाये। बोलते सब हैं, पर बोलना उन्हीं का है, जिससे दूसरे प्रेरणा पायें। (७५) • व्रत एक कवच है, जिसे पहनकर मनुष्य कहीं भी चला जाए, वह उसकी बुराइयों से रक्षा करने में समर्थ है । (७७) ० मनुष्य बुराई करता है, यह उसकी कमजोरी है। पर बुराई को अच्छा मानना, उसका प्रचार करना तो बहुत बुरा है, बल्कि सर्वाधिक बुरा है । (७९) ० मिथ्यात्व सब पापों की जड़ है, नींव है और मूलभूत कारण है। (७९) ० शांति का मार्ग संयम है, आत्म-नियन्त्रण है, अपने द्वारा अपना अनुशासन है । यही धर्म का विशुद्ध रूप है। ऐसा धर्म सम्प्रदायवाद से परे है । जाति, रंग और लिंग के बन्धनों से मुक्त है। राजनीति के रंगमंच से दूर है। (८१) ० युद्ध की भावना राष्ट्र से नहीं, व्यक्ति के उर्वर मस्तिष्क से निकलती ० दुर्व्यसन जीवन के लिए अभिशाप है। (८६) ० भविष्य की कल्पना में वर्तमान की उपेक्षा कर देना धर्म का लक्षण नहीं है। (८७) ० परिस्थितियों के आगे घुटने टेकना मानव की घोर पराजय है। (९३) • ऋजुता का अर्थ झुकना नहीं है । वह तो आत्मा की खुशबू है, गुण __ है। (९५) • शांति का साधन भौतिक पदार्थ नहीं, अपितु अहिंसा या समता ० अहिंसा का अर्थ है स्वयं निर्भय होना और दूसरों को अभयदान - देना । (९९) • अभयदान से बढकर कोई दान नहीं है । (९९) २४२ मानवता मुसकाए Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268