Book Title: Manavta Muskaye
Author(s): Tulsi Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 258
________________ ० सत्य और अहिंसा केवल आध्यात्मिक तत्त्व ही नहीं हैं, दैनिक ____ व्यवहार में भी उनकी नितान्त आवश्यकता है। (४०) ० विरक्त वह है, जो प्राप्त भागों को स्ववशता में ठुकरा देता है। ० जो विरक्त है, वही ज्ञानी है । (४७) ० केवल शास्त्रों को पढ़ लेने मात्र से कोई विद्वान् नहीं बन जाता। ० प्रशंसा कांटों का ताज है । जिस व्यक्ति के सिर पर यह ताज रखा जाता है, उसे बहुत सोच-समझकर चलना पड़ता है। (४९) ० गुणीजनों की प्रमोद-भाव से प्रशंसा करना व्यक्ति के लिए श्रेय-पथ ० प्रशंसा सुनकर यदि व्यक्ति उसमें लुब्ध बन जाता है, अहंकारग्रस्त हो ___ जाता है तो उसका पतन अवश्यंभावी है । (४९) ० प्रशंसा करना और सुनना-दोनों ही दोष नहीं हैं। दोष है उसमें आसक्त होना। (५०) ० साधक आलोचना और विरोध में भी समत्व में अवस्थित रहने का प्रयास करे । उसे सुन-देखकर रोष-आक्रोश तो करे ही नहीं, मन में हीन भावना भी न लाए। (५०) • यदि तटस्थ दृष्टि से दोष-दर्शन और आलोचना होती है तो कोई अनुचित बात नहीं है । (५१) ० साधक हर अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थिति में सम रहे, अपना संतुलन न खोए । इसीमें उसकी साधना सुरक्षित है। (५१) ० संकीर्णता स्थान से नहीं, हृदय से आती है । (५२) ० किसी समाज या सम्प्रदायविशेष में रहने मात्र से व्यक्ति को संकीर्ण __या संकुचित नहीं मानना चाहिए, जबकि उसके विचार उदार हैं, दृष्टिकोण व्यापक है, असाम्प्रदायिक है । (५३) ० तेरापंथ संघ या सम्प्रदाय की सीमाएं मेरे सत्य-दर्शन में कहीं बाधक नहीं हैं। (५३) ० उपदेश देना मेरा कर्तव्य मात्र है, व्यवसाय नहीं है। कर्तव्य और . व्यवसाय में एक मौलिक अन्तर है। व्यवसाय करना पड़ता है, जबकि कर्तव्य आत्म-प्रेरणा से सहज किया जाता है। (५४) ० यदि व्यक्ति निष्ठापूर्वक कर्तव्यरत रहता है तो उसका अनुकूल परिणाम आना अवश्यंभावी है। (५५) २४० मानवता मुसकाए Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268