Book Title: Mahavira Prasad Dwivedi aur Unka Yuga
Author(s): Udaybhanu Sinh
Publisher: Lakhnou Vishva Vidyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 231
________________ * 10 श्रागू" और फिर प्रतापनारायण श्रीवास्तव का विलाप, ३ कुवर रामसिंह लिखित 'दो तरंगे', ४ त्रियोगी हरि के 'परदा', 'वीणा', 'सवा', 'दर्शन' और 'सरॉय', ' भगवतीप्रसाद बाजपेयी का 'कवि', शान्तिप्रिय द्विवेदी का क्षमायाचना श्रादि गद्यकाव्य पत्रिकाओं से प्रकाशित हुए। प्रभा ने तो कभी-कभी 'हृदयतरंग " नामक खंड ही निकाला जिसमें गद्यकाव्य के लिए स्थान सुरक्षित रहता था । 'सौन्दर्योपासक', 'अश्रुधारा 'नवजीवन वा प्रेमलहरी', 'त्रिवेणी', १२ 'साधना', १३ 'तर गिणी', १४ 'अन्तस्तल', १५ 'फिर निराशा क्यों', १६ " सखाप १७ श्रादि गद्यकाव्य पुस्तकाकार प्रकाशित हुए। जयशंकर प्रसाद के गद्यकाव्यों में संस्कृत-पदावली की बहुलता, दार्शनिकता की प्रतिगूढता और शब्दचयन की अनुपयुक्तता के कारण कवित्व नष्ट होगया है । 'नवीन' यादि में भी भावप्रवणता और अभिव्यंजता की मार्मिकता नहीं है । सम्भवतः अपने को गद्यकाव्य के अयोग्य समझकर ही इन कवियों ने तादृश रचनाओं से मुँह फेर लिया। उस युग मे गद्यकाव्य-निर्माण का विशेष श्रेय राय कृष्णदास, चतुरमेन शास्त्री और वियोगीहरि को ही है । वियोगी हरि का 'अन्तर्नाद' यद्यपि सं० १६८३ में प्रकाशित हुआ तथापि इसकी प्रायः सभी रचनाएं द्विवेदी युग के अन्तर्गत ही हैं । इस संग्रह की पाच रचनाओं के देशकाल का निर्देश ऊपर हो चुका है । पुस्तको के 'साधना', 'अन्नस्तल', अन्तर्नाद', आदि नाम स्वयं ही इस बात की घोषणा करते हैं कि ये रचनाए बाह्य आलम्बनों से सम्बन्धित न होकर अध्यान्तरिक हैं । १. प्रभा, वर्ष ३, ग्खंड २, पृष्ट २३३ । २. मार्च १३२५ ई०, पृष्ठ १८६ | ན ३. वर्ष ३, खंड २, १६२ । वर्ष ३, खंड २, पृष्ठ २०२ । ४. ५. फरवरी, १६२४ ३०. पृष्ठ १३१ | मई, १६२४ ई०, पृष्ठ २७६ । ६. " " 37 ॐ 33 ११ ७. जनवरी, १६२५ ई०, पृष्ठ ७३ । म. उदाहरणार्थं मई, जून, १६२१ ई० । e व्रजनन्दन मिश्र, १९११ ई० । १०. वजनन्दन मिश्र, ६६१६ ३० । ११. कुमार राधिकात्मणसिंह, १९१६ ई० । १२. देवेन्द्र, सं० १8३ । ३३. राय कृष्णदास, सं० १९७४ | १४ हरिप्रसाद द्विवेदी, सं० १९७६ । " १५. चतुरसेन शास्त्री, सं० १९७८ । १६. गुलाबराय द्वितीयावृति १६८० वि० । १७ राय 1 स०१६८९ 1 Henan

Loading...

Page Navigation
1 ... 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286