Book Title: Kural Kavya
Author(s): G R Jain
Publisher: Vitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP

View full book text
Previous | Next

Page 319
________________ जा कुबल काव्य और परिच्छेदः १०२ लज्जाशीलता होती लज्जा चूक से, भद्रों को सब ठौर । नारी लज्जा और है, यह लज्जा कुछ और ।।। १। अन्न वस्त्र सन्तान में, सब ही मानव एक । करती लज्जा किन्तु है, उनमें भेद अनेक ।।२।। यद्याप सारी देह में, प्राषों का आवास . लज्जा में नर योग्यता, करती किन्तु निवास ।।३।। लज्जा की शुभभावना, निधि है रत्न समान । ऐंठ भरे निर्लज्ज को, देखत कष्ट महान ।।४।। अन्य अनादर देख जो, लज्जित आत्म समान । शील तथा संकोच की, वह है मूर्ति महान ।।५।। मिलता यदि है राज्य भी, करके निन्दित काम । नहीं करें फिर उसे, कीर्तिप्रिया के श्याम ।।६।। बचने को अपमान से, तजते तन भी आर्य ।। डाल विपद में प्राण भी, तजें न लज्जा आर्य ॥७॥ लज्जित जिससे अन्य घर, जिसे न उसमें छेव । लज्जित होती भद्रता, देख उसे स्वयमेव ।।८।। भूले कुल आधार तो, कुल से होता भ्रष्ट 1 लज्जा यदि हो नष्ट तो, सब ही सुगुण विनष्ट ।।६।। निकल गये जिस आँख से, लज्जा जीवन प्राण । कठपुतली के तुल्य वह, जीवन मरण समान ।।१०।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332