Book Title: Kural Kavya
Author(s): G R Jain
Publisher: Vitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP

View full book text
Previous | Next

Page 323
________________ f, कुभल काव्य र परिच्छेदः १०४ खेती रहे मनुज मू में कहीं, उसे अपेक्षित अन्न । वह मिलता कृषि से अतः, कृषि रखिए आसत्र ।।१।। देशरूप रथ के धुरा, कृषकवर्ग ही ख्यात । - कारण पलते अन्य सब, उनसे ही दिन-रात ।।।। उनका जीवन सत्य जो, करते कृषि उद्योग । और कमाई अन्य की, खाते बाकी लोग ।।३।। सोते साखा छाँह में, खेत जहाँ सर्वत्र । उस जनपद के छत्र को, झुकते सब ही छ्त्र ।।४।। कृषि जीवी के भाग्य पर, लिखा न भिक्षावेथ । यह ही क्यों वह दान भी, देता बिना निषेध ॥५॥ निजकर को यदि खींचले, कृषि से कृषक समाज । ___ गृहत्यागी तब साधु तक, टूटे शिर पर गाज ।।६।। आर्द्रभूमि के धूप में, शुष्क करो बहु अंश । खाद बिना उपजाऊ हो, बच कर चौधा अंश ।।७।। __जोतो नीदो खेत को, खाद बड़ा पर तत्व । सींचे से रक्षा उचित, रखती अधिक महत्व ।।८।। नहीं देखता भालता, कृषि को रह कर गेह । गृहिणी सम तब रूठती, कृषि भी कृश कर देह ।।६।। खाने को कुछ भी नहीं, यो जो करे विलाप । हँसती उस मतिमन्द पर, धरिणी-लक्ष्मी आप ।।१०।। (316)- - -

Loading...

Page Navigation
1 ... 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332