Book Title: Kural Kavya
Author(s): G R Jain
Publisher: Vitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP

View full book text
Previous | Next

Page 331
________________ ज, कुबल काव्य र परिच्छेदः १०८ क्षष्ट जीवन अहो पतित ये भ्रष्ट जन, नर से दिखें अनन्य । हमने ऐसा साम्य तो, कहीं न देखा अन्य ।।१।। __ आर्य विवेकी से अधिक, सुखयुत होते भ्रष्ट । कारण भानस-दुःख का, उन्हें न व्यापे कष्ट ।।२।। अहो जगत में भ्रष्ट भी, लगते ईश समान । रहें स्वशासित नित्य चे, इससे वैसा भान ।।३।। महादुष्ट जब अन्य में, देखें न्यून अधर्म । रना वह तन गर्व से. पाण. भरे निज कर्म ।।४।। भय से अथवा लोभ से, चलते दुष्ट सुमार्ग । चलते हैं वे अन्यथा, सदा अशुभ ही मार्ग ।।५।। अधम पुरुष पुर ढोल सम, खोलें पर की सैंन । बिना कहे पर भेद को, मिले न उनको कैन ।।६।। घूसे से मुख तोड़ दे, उसके वश में नीच । गूंठा कर भी अन्यथा, नहीं झटकता नीच ।।७।। एक वाक्य ही योग्य को, होता है पर्याप्त । गन्ने सम ही क्षुद्र दें, पीड़ित हो पर्याप्त ।।८। सुखी पड़ोसी देख खल, होता अधिक सरोष । लाता उसपर कोई सा, निन्दित भारी दोष ।। ६11 क्षुद्र मनुजपर आपदा, आजावे यदि टूट । तो आत्मा को शीघ्र ही, बेच करे निज छूट ॥१०।। 324 - ..

Loading...

Page Navigation
1 ... 329 330 331 332