Book Title: Kaudesh se Kundkund
Author(s): Yogesh Jain
Publisher: Mukti Comics

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ जंगल के पास सभी एकचित होते हैं। दूर वृक्ष के नीचे ही आचार्य श्री ध्यानमग्न हैं। सभी आचार्यश्री के ध्यान खुलने की प्रतीक्षा मे हैं। Ma अरे भाई ! हम तो प्रवचन सुनने आए थे, परन्तु मुनि -राज तो ध्यान में लीन हैं, और मुझे देर हो रही है। हाँ भैया! प्रवचन से हमें ज्ञान प्राप्तः होगा। सुख का मार्ग मिलेगा । हाँ! तुम सत्य कहते हो । साप्पुजनों या सज्जनों की संगति को धनव्यय, 'कर के भी प्राप्त करना, चाहिए 1 APPL कोण्डेश से कुन्द कुन्द पर हम तो प्रवचन सुनकर ही जायेंगे। आज कुछ देर से दुकान खोलेंगे तो क्या अनर्थ होगा। प्रवचन सुनकर हम लाभ ही लाभ होगा। भाई ! तुम कुछ भी कहो अब में और अधिक समय व्यर्थ करना नहीं चाहता ! ' आचार्य का भी कुछ कर्तव्य, है, कि इतने लोग अपना फॉर्य छोड़कर यहाँ भारत हैं।, 17

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32