Book Title: Jinavarasya Nayachakram
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 138
________________ [ जिनवरस्य नयचक्रम् १३० ] मन की ', उसीप्रकार अध्यात्म का मार्ग है - 'समझना सब, जमना स्वभाव में' | अतः व्यवहारनय और उसका विषय जानने के लिए प्रयोजनवान है; जमने के लिए नहीं, रमने के लिए भी नहीं । सम्यक् तो निज और पर सभी हो सकते है; पर सभी ध्येय तो नहीं हो सकते, श्रद्धेय तो नहीं हो सकते । श्रद्धेय और ध्येय तो निजस्वभाव ही होगा । उसे छोड़कर सम्पूर्ण जगत ज्ञेय है, मात्र ज्ञेय; ध्येय नहीं, श्रद्धेय नहीं । आत्मा ज्ञेय भी है, ध्येय भी है, श्रद्धेय भी है । अत: मात्र वही निश्चय है, निश्चयनय का विषय है, उपादेय है । शेष सब व्यवहार हैं, व्यवहारनय के विषय है; अतः ज्ञेय है, पर उपादेय नहीं । उक्त सम्पूर्ण कथन का निष्कर्ष मात्र इतना ही है कि व्यवहारनय और उसका विषय जैसा है, वैसा मात्र जान लेना चाहिए; क्योकि उसकी भी जगत में सत्ता है, उससे इन्कार करना उचित नही है, सत्य भी नही है । दूसरी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि व्यवहारनयों ने भी ग्रात्मा का ही विशेष विस्तार से कथन किया है, आत्मा के ही विशेषों का कथन किया है, किसी अन्य का नहीं । यद्यपि रत्त्रत्रयरूप धर्म की प्राप्ति सामान्य के आश्रय से ही होती है, विशेष के प्राश्रय से नही, तथापि " सामान्यशास्त्रतो नूनं विशेषो बलवान् भवेत् । सामान्य प्रतिपादन से विशेष प्रतिपादन बलवान होता है ।" पर यह सब जानने के लिए ही है । व्यवहार द्वारा प्रतिपादित विशेषों को जानकर, पश्चात् उन्हे गौरणकर निश्चयनय के विषयभूत सामान्य मे ग्रह स्थापित करना, स्थिर होना इष्ट है, परम इष्ट है । यही मार्ग है, शेष सब उन्मार्ग है । (५) प्रश्न :- • शुद्ध सद्भूत और अशुद्धसद्भूत व्यवहारनय के प्रयोग भी विभिन्नता लिए होते है क्या ? उत्तर :- - हाँ, हाँ, क्यों नहीं ? कभी गुरण- गुणी के भेद को लेकर, कभी पर्याय- पर्यायी के भेद को लेकर आदि अनेक प्रकार के प्रयोग आगम में पाये जाते है, इन सबका बारीकी से अध्ययन किया जाना आवश्यक है, अन्यथा कुछ समझ में नहीं आवेगा । अधिक स्पष्टता के लिए नयदर्पण का निम्नलिखित अंश दृष्टव्य है :"सामान्यद्रव्य में अथवा श्रद्धद्रव्य में गरण- गुणी व पर्याय - पर्यायी का भेदकथन करनेवाला शुद्धसद्भूतव्यवहारनय है । वहाँ गुण तो

Loading...

Page Navigation
1 ... 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191