Book Title: Jayoday Mahakavya Ka Samikshatmak Adhyayan
Author(s): Kailash Pandey
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 236
________________ 204 / जयोदय महाकाव्य का समीक्षात्मक अध्ययन इसी प्रकार तृतीय सर्ग में महाकविनेरथोद्धता, अनुष्टुप, उपजाति, वसन्ततिलक, उपेन्द्रवज्रा, शार्दूलविक्रीडित प्रभृति छन्दों से वर्णन कर शार्दूलविक्रीडित द्वारा सर्ग की समाप्ति कर दी है । इस सर्ग में आये हुए सभी छन्दों का वर्णन ऊपर कर दिया गया है । अतः इनकी पुनरावृत्ति की कोई आवश्यकता नहीं। चतुर्थ सर्ग में आये हुए छन्दों का विवेचन इस प्रकार है - स्वागता : जिस छन्द के एक पाद में क्रमशः रगण, नगण, भगण और दो गुरु होते हैं, उसे 'स्वागता' छन्द कहते हैं । वृत्तरत्नाकार के तृतीय अध्याय के श्लोक उन्तालिस में भी यही लक्षण दिया गया है । इस वृत्त का प्रयोग महाकवि ने चतुर्थ सर्ग के प्रारम्भ से लेकर पैंसठ श्लोक पर्यन्त किया है, जिसमें एक उदाहरण प्रस्तुत है - "यावदागमयतेऽथ नरेन्द्रान् काशिकानरपतिर्निजकेन्द्रात । - आदिराज इदमाह सुरम्पर्क कीर्तिमचिरादुपगम्य ॥'51 पंचम सर्ग में भी प्रथम श्लोक से लेकर बहत्तर श्लोक पर्यन्त स्वागता छन्द है । पुनः आगे के श्लोक से छन्द बदल गया है जो द्रष्टव्य है - तामरस : जिस छन्द के एक पाद में क्रमशः नगण, दो जगण और यगण होते हैं, उसे तामरस कहते हैं । यथा - "युवमनसीति वितर्क विधात्री सुकृतमहामहिमोदयपात्री । सदसमवाप मनोहरगात्री परिणतिमेति यया खलु धात्री ॥''53 इस सर्ग के नब्बे श्लोक पर्यन्त उक्त वर्णित छन्दों का ही प्रयोग हुआ है अतः उनका पुनः वर्णन अपेक्षित नहीं। इन्द्रवंशा: जिस छन्द के चारों चरण में दो तगण, एक जगण, एक रगण हो उसे इन्द्रवंशा छन्द कहते हैं । यथा - "शूरा बुधा वा कवयो गिरीश्वराः सर्वेऽप्यमी मङ्गलतामभीप्सवः । कः सौम्यमूर्तिर्मम कौमुदाश्रयोऽस्मिन् सङ्गहे स्यात्तु शनैश्चराम्यहम् ॥"55 मत्तमयूर : जिस छन्द के चारों चरणों में मगण, तगण, यगण, सगण एवं एक गुरु हो उसे मत्तममयूर छन्द कहते हैं । इस छन्द में चतुर्थ और नवम वर्ण पर यति होती है । इसका उदाहरण अवलोकनीय है - "स्वङ्गी यूनां कामिकमोदामृतधारां यच्छन्ती यद्वद्विकलानां कमलारम् । बन्धूकोष्ठी नामिकमापालय गर्भ भव्यं स्वत यन्नवगौराजिरशोभम् ॥''57

Loading...

Page Navigation
1 ... 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270