Book Title: Jayoday Mahakavya Ka Samikshatmak Adhyayan
Author(s): Kailash Pandey
Publisher: Gyansagar Vagarth Vimarsh Kendra

Previous | Next

Page 233
________________ अष्ठम अध्याय/201 "गिरे त्यमृतसारिण्या श्रीवनञ्चानुकुर्वतः । बभूव भूपतेः क्षेत्रं सकलं चाङ्कराङ्कितम् ॥25 इसके अतिरिक्त अनेकशः श्लोक प्रकृत महाकाव्य में अवलोकनीय हैं । आर्या : जिसके प्रथम तृतीय चरण में द्वादश, द्वितीय में अट्ठारह और चतुर्थ में पन्द्रह मात्रा हो उसे आर्या छन्द कहते हैं । इसके बहुशः उदाहरण प्राप्त हैं । जैसे - ___"कण्टकित इवाकृष्टश्चक्षुर्दिक्षु क्षिपञ्छनैरचलत् । छायाछादितसरणौ गुणेन विपिनश्रियः श्रीमान् ॥26 द्रुतविलम्बितः जिस छन्द के प्रत्येक चरण में क्रमश: नगण, दो भगण और रगण होते हैं उसे द्रुतविलम्बित' छन्द कहते हैं । पाद में यति होता है । उदाहरणर्थ इस वृत्त में परिगुम्फित एक श्लोक दर्शनीय स "कुसुमसत्कुलतः पदपङ्कजद्वयममुष्य समेत्य शिलोमुखाः । स्वकृतदोषविशुद्धिविधित्सया समुपभान्ति लवा अथवागसः ॥128 यह छन्द इस सर्ग के उक्त श्लोक से लेकर सौ श्लोक पर्यन्त दिखाया गया है । पुनः सर्ग की समाप्ति शार्दूलविक्रीडित छन्द से की गयी है । शार्दूलविक्रीडित : जिसमें मगण, सगण, जगण, सगण और दो तगण तथा अन्त में एक गुरु हो एवं बारह तथा सात पर यति हो, वह 'शार्दूलविक्रीडित' नामक छन्द कहलाता है । प्रत्येक सर्ग की समाप्ति इसी छन्द से की गयी है, जिसका एक उदाहरण प्रस्तुत है : "श्रीमान् श्रेष्ठि चतुर्भुजः स सुषुवे भूरामलोपाह्वयं, वाणीभूषणमस्त्रियं धृतवरीदेवी च यं धीचयं ॥ तेनास्मिन्नुदिते जयोदयनयप्रोद्धारसाराश्रितः, नानानव्यनिवेदनातिशयवान् सर्गोऽयमादिर्गतः ॥30 रथोद्धता : ___जयोदय महाकाव्य का दूसरा सर्ग रथोद्धता छन्द से प्रारम्भ होकर एक सौ छब्बीस श्लोक पर्यन्त तक चलता है । जिस छन्द के एक पाद में क्रमशः रगण से परे नगण, रगण, एक लघु और एक गुरु होते हैं, वह रथोद्धता नामक छन्द हैं' । यथा - "संहितायमनुयन् दिने दिने संहिताय जगतो जिनेशिने । संहिताञ्जलिरहं किलाधुना संहितार्थमनुवच्मि गेहिनाम् ॥'132

Loading...

Page Navigation
1 ... 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270