Book Title: Jain Tattva Darshan Part 02
Author(s): Vardhaman Jain Mandal Chennai
Publisher: Vardhaman Jain Mandal Chennai

Previous | Next

Page 23
________________ E. प्रभु पूजन रोज-रोज पूजन करना चाहिए रोज-रोज प्रभु ध्यान करना चाहिए । रोज खाना खाते हैं तो रोज पूजा करनी चाहिए रोज खेलते हैं तो रोज पूजा करनी चाहिए रोज स्नान करते हैं तो रोज पूजा करनी चाहिए स्नान कर के पूजा के कपड़े पहनना कपड़े सुन्दर एवं स्वच्छ पहनना फटे हुए एवं गन्दे कपड़े नहीं पहनना अंग पूजा अभिषेक पूजा करनी चाहिए चन्दन पूजा करनी चाहिए पुष्प पूजा करनी चाहिए अग्र पूजा धूप पूजा करनी चाहिए दीपक पूजा करनी चाहिए अक्षत पूजा करनी चाहिए नैवेद्य पूजा करनी चाहिए फल पूजा करनी चाहिए उसके बाद में घण्ट बजाना चाहिए भाव पूजा फिर चैत्यवंदन करना चाहिए पूजा से मन को शान्ति मिलती है। से पूजा सुख एवं वैभव मिलता है। से स्वर्ग मिलता है। G पूजा पूजा से मोक्ष मिलता है। वीतराग की पूजा करने से वीतराग बन सकते है। परमात्मा की पूजा करने से परमात्मा बन सकते है। 21

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56