________________
( १० )
प्रिन्टिंग प्रेस
इस वर्ष प्रेस का कार्य बहुत सुन्दर रीति से चलता रहा । अपनी संस्था की पुस्तकों के अतिरिक्त बाहर की पुस्तकें आदि भी प्रकाशित होती रहीं और प्रेस के कर्मचारियो मे भी वृद्धि हुई ।
शास्त्र भण्डार ( लायब्रेरी)
इस वर्ष हिन्दी, अग्रेजी, धर्मशास्त्र, संस्कृत और जर्मन साहित्य आदि भिन्न भिन्न विषयों की ७५८ उपयोगी पुस्तकें खरीदी गई । १०१ सदस्यो ने २३७५ पुस्तको का अध्ययन करके लाभ उठाया ।
वाचनालय
इस विभाग मे दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक कई पत्र पत्रिकाएं आती हैं।
ग्रन्थ प्रकाशन विभाग
इस वर्ष निम्न लिखित पुस्तकें प्रकाशित हुईश्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह द्वितीय भाग ।
श्री जैन सिद्वान्त बोलसंग्रह तृतीय भाग । नवीन स्तवन संग्रह |
ज्ञानोपदेश इकावनी |
श्रनुपूर्वी और उसके कण्ठस्थ करने के विधि |
पंच कल्याणक टीप
दूसरी आवृत्ति
ज्ञानापदेश भजन संग्रह ।
संस्थाओं के प्रबंध के लिए एक कमेटी बनी हुई जिसमें नीचे लिखे अनुसार पदाधिकारी तथा सदस्य हैं
सभापति-— श्रीमान् दानव र सेठ भैरोदानजी सेठिया श्रीमान् जेठमलजी सेठिया
मन्त्री