Book Title: Jain Sahitya ka Itihas Purv Pithika
Author(s): Kailashchandra Shastri
Publisher: Ganeshprasad Varni Digambar Jain Sansthan

View full book text
Previous | Next

Page 736
________________ श्रुतपरिचय ७११ ६३ गाथाएँ हैं। पहली गाथा में पडावश्यकका कथन है । इसका रचयिता वीरभद्र को कहा जाता है । २ तु प्रत्याख्यान - में बाल मरण और पंडित मरणका स्वरूप समझते हुए पंडितको रोगावस्थामें क्या २ प्रत्याख्यान करना चाहिये, कैसे सम्बंधि मरण करना चाहिये आदिका कथन है । ३ भक्त परिज्ञा-मरण के तीन प्रकार हैं-भक्त परिज्ञा, इंगिनी और पादपोपगमन । भक्त परिज्ञाके दो प्रकार हैं - विचार पूर्वक और विचार पूर्वक भोजनके छोड़ देनेको भक्त परिज्ञा कहते हैं। इसमें भक्त परिज्ञा मरणकी विधिका निरूपण है । इसमें १७२ गाथा हैं । 1 ४ संस्तारक - समाधि मरणके चिये प्रासुक तृणोंकी शय्या बनाई जाती है उसे संधरा कहते हैं। इसमें १२३ गाथाओंसे संथ का कथन है । ५ तन्दुल वैचारिक- इसमें शरीरकी रचना आदि को लेकर भगवान महावीर और गौतमके बीचमे हुए संवादका वर्णन है। गद्य और पद्य मिश्रित है । इसमें बतलाया है कि जीव गर्भमे कितने दिन रहता है कैसे प्रहार ग्रहण करता है कैसे उसका शरीर बनता है । उसमें कितनी हड्डियां स्नायु वगैरह होते हैं । इसके नामके विषयमें टीकाकार विजय विमल गणि ने लिखा ' है कि सौ वर्षकी आयुवाले पुरुषके द्वारा प्रतिदिन खाये गये चावलों की संख्या विचारसे उपलक्षित होनेके कारण इसे तन्दुल वैचारिक कहते हैं । इसकी गाथा संख्या १३६ है । १.... ' तन्दुलानां वर्षशतायुष्क पुरुषप्रतिदिनभोग्यानां संख्याविचारेणोपलक्षितं तन्दुलवैचारिकं नामेति । ' Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 734 735 736 737 738 739 740 741 742 743 744 745 746 747 748 749 750 751 752 753 754 755 756 757 758 759 760 761 762 763 764 765 766 767 768 769 770 771 772 773 774 775 776 777 778