Book Title: Jain Dharm Prakash
Author(s): Shitalprasad
Publisher: Parishad Publishing House Bijnaur

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ का फल देता है न पुण्य का; अज्ञान से शान ढका है, इसी से जगत् के प्राणी मोही हो रहे हैं। "बस यही मान्यता जैनियोकी भी है । वे कहते हैं कि ये जीव ापही अपने भावोंसे पाप पुण्य कर्म वाँध लेते हैं व श्राप ही उनका फल भोग लेते हैं। जैसे कोई प्राणी आप ही मदिरा पीता है, पापही उसका बुरा फल भोगता है। परमात्मा इन प्रपंच जालों में नहीं पडता-यदि वह जगत् के प्रपंच में बुद्धि लगावे तो नित्य सुखी व तृप्त व कृतार्थ नहीं रहसकता है। जैन लोग जगत् को अनादि अनंते मानते हैं और कहते हैं कि यह जगत् चेतन अचेतन पदार्थों का समुदाय है। जव यह पदार्थ मूलमें सदाले हैं व सदा रहेंगे, तब यह जगत भी सदा से है व सदा रहेगा-सत् का विनाश नहीं, असत् का जन्म नहीं। कहा है कि-Nothing is destroyed nothing is created अर्थात्-'न कुछ नष्ट होता है न बनता है, केवल अवस्थाएं बदलती हैं। यह जो वैज्ञानिक मत ( Scientific view ) है, वही जैनियों का मत है । परमात्मा या परमपद का धारी परम आत्मा, इच्छारहित, कृतकृत्य, शरीररहित व करने कराने के विकल्पोले रहित है। इससे वह न जगतको चनाता है न बिगा इता है । जगत् में बहुत से कामतो बिना चेतनके निमित्त बने हुये केवल योही जड़ निमित्तों के मिल जाने से होते हैं, जैसे मेघ बनना, पानी बरसना आदि । बहुत से कामों को संसारी अशुद्ध जीव निरन्तर किया करते हैं। जैसे घोसला बनाना आदि । शुद्ध प्रभु इन झगड़ों में नहीं पड़ता है। जैनलोग परमात्मा को मानते है, इसीलिये वे पूजा व । भक्ति अनेक प्रकारले करते हैं। उनका जो प्रसिद्ध मन्त्र है उस

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 ... 279