________________
डालचंद जैन (पूर्व सांसद) अध्यक्ष-विश्व अहिंसा संघ, नई दिल्ली अध्यक्ष-मध्यप्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेशन भोपाल (म.प्र.)
निवास : श्रीमंत भवन, बी. एस.जैन मार्ग
राजीव नगर, सागर (म.प्र.) निः २६८०२७,२६८०५९
आ. २६८०४९,२६८०१७ फैक्स : (०७५८२)२६८०७९ तार : बालक email : sagarmp@hotmail.com
अध्यात्म रत्न बा.ब्र. बसंत जी संस्थापक श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय छिंदवाड़ा
सादर जय तारण तरण
श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय की योजना प्रारंभ कर श्री तारण तरण दिग. जैन समाज में एक नया युग प्रारंभ करने की दिशा में अच्छी पहल की शुरुआत की है। हम इसकी सराहना करते हुए स्वागत करते हैं । हमारी समाज में धर्म के ज्ञान धन की वृद्धि हो, इस योजना में समाज के सभी विद्वानों का सहयोग प्राप्त हो। योजना की सफलता की कामना करता हूँ।
सादर भावनाओं के साथ
आपका शुभेच्छु डालचन्द (डालचंद जैन)