Book Title: Bhagawan Parshwanath Part 01
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 184
________________ [ १७९ नागवंशजों का परिचय ! वहां पर कोटरक्षक वज्रमुखकी कन्याको परास्त करके इनने उसके -साथ विवाह किया था। यहांपर जो कन्यासे युद्ध करनेका उल्लेख है, वह शायद 'स्त्रीराज्य' की स्त्री शासकोंका बोधक हो; क्योंकि मिश्र, न्यू या आदिके किनारेपर ही इस स्त्री- राज्यको अवस्थित खयाल किया गया है और फिर हनुमान लंका में पहुंच जाते हैं। यहां हम पहले हनुमानको दक्षिण भारतके छोर से समरकन्द बगदाद आदिको ओर चलकर मध्य ऐशियाको लांघकर लंका पहुंचते अर्थात् मिश्र में दाखिल होते पाते हैं और यह है भी ठीक। इस रास्तेमें मध्यऐशियाका आना जरूरी है । इस तरह भी लंकाका मिश्रमें होना ठीक जंचता है | - अब रामचंद्रनीकी लंकापर चढ़ाई ले लीजिये । पहले ही उन्हें बेलंधरपुर पहुंचा बतलाया गया है । पद्मपुराण में देशोंके नामको हम नगरोंके रूपमें प्रायः व्यवहृत हुआ पाते हैं । उदाहरणके -तौरपर रत्नद्वीप एक नगर बताया है, परन्तु वह वास्तव में एक देश था क्योंकि वह आजकलकी लंका ही है, यह हम देख चुके हैं । इसलिये वेलंधरपुर यदि कोई देश हो तो आश्चर्य नहीं ! मध्य - ऐशिया में हिन्दू शास्त्रोंका बितल प्रदेश ' आब-तेले रूपमें बतलाया गया है ।' और आब-तेलेका भाव उन हूण लोगों से है जो आक्षस ( ( xus ) नदीके किनारोंपर बसते थे। बेलंधरपुर भावतेलेके हूणों का निवासस्थान ही होसक्ता है क्योंकि बेलंधरपुरके शब्दार्थ यह होसते हैं कि बेल" (= आब-बेले - जाति) को १. पूर्व० भाग १ पृ० १३५. २ दी इंडियन हिस्टोरीकल क्वारटली भाग १ ० १३५

Loading...

Page Navigation
1 ... 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208