Book Title: Arhat Vachan 2011 07
Author(s): Anupam Jain
Publisher: Kundkund Gyanpith Indore

View full book text
Previous | Next

Page 81
________________ राष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन एवं संशोधन संस्थान बाहुबली प्राकृत विद्यापीठ श्री धवलतीर्थं , श्रवणबेलगोला- 473135 दूरभाष : 08176-257228,257 132, टेलिफेक्स: 257927 Email: mynipsar@yahoo.co.in पत्राचार द्वारा प्राकृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश । विद्यापीठ के प्राकृत संस्थान में संचालित निम्नांकित प्राकृत पाठ्यक्रमों में पत्राचार के द्वारा हिन्दी/ कन्नड़ माध्यम से प्रवेश लें । निर्धारित प्रवेश आवेदन पत्र तथा पाठ्यक्रम विवरणिका के लिए सादे कागज पर शीघ्र प्राकृत संस्थान के निदेशक या परीक्षा प्रभारी को आवेदन करें। विभिन्न पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम प्रश्नपत्र |न्यूनतम योग्यता | वार्षिक शुल्क परीक्षा-संपर्क शिविर 1 | प्राकृत प्रवेशिका (1 वर्ष) साक्षर रु. 150-00 (Prakrit Entrance) प्राकृत प्रथमा (1वर्ष) आठवीं कक्षु रु.250-00 फरवरी/मार्च (Prakrit Certificate) उत्तीर्ण 3. | प्राकृत मध्यमा (1 वर्ष) दसवीं कक्षा रु.500-00 (Prakrit Diploma) उत्तीर्ण 4. | प्राकृत रत्न (2 वर्ष) 8 | बारहवीं कक्षा रु.1500-00 (P.G. Prakrit Diploma) | उत्तीर्ण (प्रतिवर्ष) (ख) योग्यता : प्रारंभिक तीन पाठ्यक्रमों में क्रमशः साक्षर/8वीं कक्षा उत्तीर्ण 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति आवेदन पत्र भरकर देश के किसी भाग से प्रवेश ले सकता है। रत्न पाठ्यक्रम में 12वीं/प्राकृत मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण/किसी संकाय में ग्रेजुएट (स्नातक) व्यक्ति आवेदन पत्र भरकर देश के किसी भाग से प्रवेश ले सकता है। परीक्षा का माध्यम - हिन्दी अथवा कन्नड़, पत्राचार द्वारा सम्पर्क शिविर - सभी प्राकृत पाठ्यक्रमों के पंजीकृत विद्यार्थियों का वर्ष में एक सम्पर्क शिविर (2-3 दिन का) एवं घटिकोत्सव आयोजित होगा। परीक्षा में सफल प्रत्याशियों का दीक्षान्त का दीक्षान्त समारोह भी (दीक्षान्त समारोह) आयोजित किया जायेगा। विवरणिका एवं ___ - अधिक जानकारी एवं पाठ्यक्रमों में पंजीयन/प्रवेश हेतु सादे कागज पर अपनी योग्यता का आवेदन पत्र विवरण देते हुए विवरणिका एवं आवेदन पत्र मंगाने के लिए उक्त पते पर संस्थान निदेशक को पत्र भेजें । या अपने नगर के प्राकृत समन्वयक से सम्पर्क करें। उपर्युक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भरा हुआ आवेदन पत्र एवं निर्धारित शुल्क का डिमांड ड्रॉफ्ट'National Institute of Prakrit Studies and Research, Shravanabelagola' के नाम से प्रतिवर्ष 31.08.11 तक भिजवाना है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक प्रो.प्रेमसुमन जैन - 0948030266, 09413371053 या परीक्षा प्रभारी श्री राजेन्द्र पाटील शास्त्री-09448334112,07795708429 से संपर्क करें । कुन्कुन्द ज्ञानपीठ इन्दौर इन सभी पाठ्यक्रमों का परीक्षा केन्द्र है। एतदर्थ कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ में भी जानकारी उपलब्ध है। आवेदन पत्र भी उपलब्ध है। अर्हत् वचन, 23 (3), 2011

Loading...

Page Navigation
1 ... 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101