________________
फिर भी उनकी विशेषताओं में तो फर्क है । इसलिए भ. महावीर ने कहा है कि, 'नय' और 'कर्मसिद्धान्त' का आधार लेकर, किसी तथ्य की सत्यता का निर्णय लिया जाता है । इसकी पुष्टि के लिए ‘आचारांग' और 'उत्तराध्ययन' में अनेकों उदाहरण मिलते हैं।
___ आखिर में, मैं कहना चाहती हूँ कि - ‘क्या हमारा पेट मरघट है जो जीवों को मारों, उसमें डालते रहो ?'
२१५